बुलंदशहर

चंद रुपए का पेट्रोल लूटने के लिए सैंकड़ों लोगों ने लगा दी जान की बाजी

मूकदर्शक बनकर देखती रही पुलिस

बुलंदशहरJul 01, 2018 / 06:20 pm

Iftekhar

चंद रुपए के पेट्रोल लूटने के लिए सैंकड़ों लोगों ने लगा दी जान की बाजी, जानिए क्या ती वजह

बुलंदशहर. यूपी में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही एक हादसा रविवार को बुलंदशहर के NH-91 दिल्ली-बुलंदशहर हाई-वे के चदेरू इलाके में देखने को मिला। यहां पेट्रोल से भरे एक टैंकर से दूसरे ट्रक की साइड लग गई। इस दुर्घटना में पेट्रॉल भरे टैंकर से पेट्रोल की धार फूट पड़ी। इसके बाद देखते ही देखते जिसके बाद ग्रामीणों ने इस पेट्रोल की लूट मचा दी। बच्चे बड़े महिलाएं अपने घरों से इस को लूटने के लिए अपने घर से हाईवे की तरफ दौड़ पड़े। तस्वीरे देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे इस पेट्रोल को लूटने की होड़ मची है और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी तमाशबीन बने रहे। यानी चंद रुपये की मुफ्त की पेट्रोल के चक्कर में लोग अपनी जान की भी परवाह किये बिना इसे लूटने में लगे रहे। अगर ज़रा सी भी चिंगारी इस पेट्रोल के टैंकर या आसपास फैले पेट्रोल तक पहुंची तो एक पल मे यह बम का गोला बन कर दर्जनों लोगों की जान ले सकता था और एक बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके से लोगों में दहशत, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

यह भी पढ़ेंः मुठभेड़ से फिर थर्राया यूपी का यह शहर, पुलिस ने गोली मारकर शातिर बदमाश को किया पस्त

स्थानीय लोगों की माने तो कैंटर ट्रक की टक्कर होने के बाद आसपास के गांव के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए और टैंकर से निकल रहे तेल को लूट लूट कर अपने घर ले गए। मगर सवाल यह खड़ा होता है टैंकर में से जिस तरह तेल निकल रहा था, अगर वहां कोई आगजनी या कोई बड़ी घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने बाद में पेट्रोल लूट रहे लोगों को भगा दिया। इसके बाद टैंकर चालक की मदद से टैंकर में से निकल रहे पेट्रॉल को रुकवा दिया गया। लेकिन, पुलिस पर यह सवाल खड़ा होता है कि अगर हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता। ऐसे में पुलिस का देरी से घटनास्थल पर पहुंचने के साथ सख्ती दिखाने में देरी करना भी सवाल खड़े करता है।

Hindi News / Bulandshahr / चंद रुपए का पेट्रोल लूटने के लिए सैंकड़ों लोगों ने लगा दी जान की बाजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.