बुलंदशहर

बुलंदशहर पुलिस ने 17 साल से वांटेड चल रहे बदमाश को किया पस्त

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 17 सालों से वांटेड चल रहे अपराधी को किया गिरफ्तार

बुलंदशहरJul 01, 2018 / 08:15 pm

Iftekhar

बुलंदशहर पुलिस ने 17 साल से वांटेड चल रहे बदमाश को किया पस्त

बुलंदशहर. गैंगरेप को लेकर पूरे प्रदेश में कुख्यात हो चुके यूपी के बुलंदशहर में पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दरअसल, यहां एक बार फिर बदमाश और पुलिस के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के बाद गुलावठी की पुलिस ने 10000 के इनामी को गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश सिकन्द्राबाद कोतवाली में एक मामले में 17 सालों से वांछित चल रहा था। लगातार बुलंदशहर पुलिस इस बदमाश की तलाश कर रही थी। इस बीच बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश जोकि काफी सालों से किसी मुकदमे में वांछित है वो गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए नाकेबंदी कर इलाके में विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान जब ये बदमाश पुलिस के बैरियर के पास पहुंचा, और पुलिस ने इसे टोका तो पुलिस के टोकने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झौंक दिया। इसके जवाब में पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने बदमाश से एक देसी तमन्चा और कारतूस का खाली खोखा भी बरामद किया। गिरफ्तारी के बाद बदमाश को पुलिस ने भेज दिया है।

यह भी पढ़ें
गाजियाबाद पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता से खिला सीएम योगी का चेहरा

आरोप है कि पुलिस के हत्थे चढ़ा शख्स सिकंदराबाद की वीर खेड़ा गांव में 22 जनवरी 2001 को ट्रैक्टर चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े शख्स का नाम यासीन है और वह गुलाटी का रहने वाला है। इस शख्स पर आरोप कि इस ने सन 2001 में सिकंदराबाद से ट्रैक्टर चुराया था।

होते-होते बचा दर्दनाक हादसा , जा सकती थी सैंकड़ों लोगों की जान, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

हालांकि, ट्रैक्टर तो कुछ दिन बाद बरामद हो गया था , लेकिन यासीन तभी से वांछित चल रहा था। जिसे लगातार पुलिस तलाश कर रही थी। वही देर रात गुलावठी की पुलिस ने चेकिंग के दौरान यासीन को पहले तो रोका, तो वह रूका नहीं, बल्कि पुलिस पर यफायरिंग कर दी । इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी बुलंदशहर के एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन ने दी।

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर पुलिस ने 17 साल से वांटेड चल रहे बदमाश को किया पस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.