Budget News

बजट 2021: स्टार्टअप के लिए फंड बढ़ने की आस, विशेष टैक्स छूट की मांग

वोकल फॉर लोकल अभियान में स्टार्टअप अहम भूमिका निभा सकते हैं।
आर्थिक सर्वेक्षण में भी कहा गया है कि स्टार्टअप की कामयाबी के लिए शोध एवं विकास (आरएंडडी) पर सरकार के साथ निजी निवेश बढ़ना जरूरी है।

Feb 01, 2021 / 09:54 am

Mahendra Yadav

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। इस बार बजट से सभी सेक्टर्स को राहत के साथ काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार बजट में स्टार्टअप फंड बढ़ा सकती है। बता दें कि कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम की अहमियत बढ़ी है। ऐसे में वोकल फॉर लोकल अभियान में स्टार्टअप अहम भूमिका निभा सकते हैं। आर्थिक सर्वेक्षण में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि स्टार्टअप की कामयाबी के लिए शोध एवं विकास (आरएंडडी) पर सरकार के साथ निजी निवेश बढ़ना जरूरी है।
राहत की उम्मीद
बता दें कि आपदा के समय में भी भारत में 12 स्टार्टअप यूनीकार्न (एक अरब डॉलर की कंपनी) का तमगा हासिल कर चुके हैं। स्टार्टअप कंपनियों को भी बजट 2021 में राहत की उम्मीद है। इन कंपनियों ने बजट 2021 में कंपनियों के शेयर हिस्सेदारी को लेकर पूरी तरह टैक्स छूट की मांग की है। स्टार्टअप वीडियोमीट के सीईओ डॉ. अजय दत्ता का कहना है कि भारत स्टार्टअप का तीसरा सबसे बड़ा देश है और इस साल का बजट बेहद निर्णायक हो सकता है।
यह भी पढ़ें—बजट 2021 : पिछले 5 सालों में खेल बजट पर एक नजर

स्टार्टअप के लिए नियम—शर्तें आसान हों
कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम के कल्चर से लाइफस्टाइल के नए क्षेत्रों में स्टार्टअप के लिए संभावनाएं बढ़ी हैं। डॉ. अजय दत्ता का कहना है कि स्टार्टअप में जटिलताएं पैदा न हों इसके लिए डॉक्यूमेंटेशन, नियम-शर्तों को आसान बनाए जाने की जरूरत है। स्टार्टअप संगठनों की ओर से स्टार्टअप के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए बजट बढ़ाने की मांग भी की गई है।
यह भी पढ़ें—Budget 2021 : कोरोना के कारण प्राथमिकता में रहेगा हेल्थकेयर सेक्टर, सरकार से बड़ी उम्मीदें

विशेष टैक्स छूट की मांग
पूरी तरह ऑनलाइन कामकाज करने वाले संस्थाओं, संगठनों के लिए विशेष टैक्स छूट, रियायती दरों पर कर्ज, पूंजी मुहैया कराने की मांग भी रखी गई है। डॉ.दत्ता का कहना है कि भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के लिए एक स्वतंत्र संगठन बनाने का कदम भी अच्छा हो सकता है, ताकि सरकार के समक्ष समुदाय की मांगों को प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सके और संवाद बेहतर बनाया जा सके।

Hindi News / Budget News / बजट 2021: स्टार्टअप के लिए फंड बढ़ने की आस, विशेष टैक्स छूट की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.