एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शानू ने पुलिस को बताया कि सुशांत और यशराज के बीच एक फिल्म को लेकर मतभेद हुए थे और इसी वजह से सबकी सहमति से यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था। दरअसल, सुशांत यशराज के साथ फिल्म ‘पानी’ को लेकर बहुत उत्साहित थे। यशराज भी इसे बड़े बजट की फिल्म बनाना चाहता था। इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर करीब 4—5 करोड़ रुपए भी खर्च किए थे। रिपोर्ट के अनुसार, शानू ने पुलिस को बताया कि आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर डायरेक्टर शेखर कपूर के बीच फिल्म बनाने को लेकर एक राय नहीं थी। इसी वजह से यह फिल्म नहीं बन पाई। फिल्म ना बन पाने से सुशांत काफी निराश हो गए थे। इसके बाद उन्होंने यशराज फिल्म्स छोड़ने का निर्णय लिया।
रिपोर्ट के अनुसार, शानू शर्मा ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट सब की रजामंदी से खत्म हुआ। सुशांत, यशराज फिल्म्स छोड़ना चाहते थे और यशराज फिल्म्स भी इस मुद्दे को ज्यादा खींचना नहीं चाहते थे। शानू ने बताया कि उन्होंने ही सुशांत को कास्ट किया था। रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के दौरान उनकी नजर सुशांत पर पड़ी थी। तब तक वे छोटे पर्दे पर पॉपुलर हो चुके थे। साथ ही शानू ने पुलिस को बताया कि यशराज फिल्म्स अभिनेता को फिल्म ‘औरंगजेब’ के लिए भी कास्ट करना चाहते थे। उन्हें फिल्म में अर्जुन कपूर के भाई का रोल आॅफर किया गया था, लेकिन सुशांत को उस फिल्म के लिए यशराज फिल्म्स द्वारा भेजा गया मेल दिखा ही नहीं। जब सुशांत ने वापस यशराज फिल्म्स को संपर्क किया तब वो ‘काई पो चे’ कर रहा था इसीलिए बाद में यशराज फिल्म्स ने सुशांत को ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के लिए साइन किया।