रियल लाइफ में अक्षय कुमार काफी डिसिप्लिन तरीके से रहते हैं और अपने सभी कामों को वह वक्त पर खत्म करते हुए अपने शेड्यूल को मेंटेन करते हैं| अपना टाइम होने पर अक्षय छोड़ कर चले जाते हैं और समय पर शूट खत्म करके घर पर वह परिवार के लिए भी वक्त निकालते हैं| अक्षय कुमार भले ही पूरी दुनिया के लिए आज एक बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं लेकिन घर में वो बिलकुल किसी साधारण पति और पिता के रूप में ही रहते है|
आपको बता दें कि राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया के अनुसार आरव व्यवहार और बोलचाल की भाषा में बिल्कुल राजेश खन्ना जी से मेल खाते हैं ,डिंपल कपाड़िया ने अपने दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि जब भी वह बाहर जाती है तो आरव उनसे कहता है कि आज आप बहुत अच्छी लग रही है और उन्हें देख कर उनको अपने पति राजेश खन्ना की याद आ जाती है।
डिंपल कपाड़िया ने यह भी बताया कि राजेश खन्ना और उनके आरव के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी और राजेश खन्ना आरव को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का अगला सुपरस्टार मानते थे ,क्योंकि राजेश खन्ना के अनुसार आरव के अंदर वह सभी जरूरी चीजें थी जो एक इंसान को सुपरस्टार बनाते हैं।
आपको बता दें साल 2016 में जब अक्षय कुमार के बेटे की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से हुई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आरव के अच्छे व्यवहार के लिए उनकी खूब तारीफ की थी और उनके कान भी पकड़कर खींचे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरव के कान खींचते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ें
जब सुपरस्टार शाहरुख खान भी.., अपनी बेटी सुहाना की ये मांग नहीं कर पाए पूरी
पहली बार मार्शल आर्ट में अक्षय कुमार के बेटे आरव ने ब्लैक बेल्ट जीती थी तब उन्हें बिजनेस क्लास में ट्रैवल करने का मौका मिला था| अक्षय ने ऐसा इसलिए किया था जिससे वह अपने बेटे को यह बात दिखा सके के जिंदगी में कुछ भी हासिल करने के लिए पहले कड़ी मेहनत करनी पड़ती है| साथ ही अक्षय कुमार अपने बच्चों को अन्य बच्चों की तरह ही गिन कर पैसे देते हैं और साथ ही उनका हिसाब भी रखते हैं|