बॉलीवुड

जानिए आखिर क्यों माना जाता है अक्षय कुमार बेटे को राजेश खन्ना के बराबर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक अक्षय कुमार को किसी भी तरह की परिचय की आवश्यकता नहीं है, अक्षय कुमार राजेश खन्ना जी के दामाद लगते हैं क्योंकि राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना की शादी अक्षय कुमार से हुई है और इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम आरव है और वह भी आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल में आरव के के बारे में जानकारी आपको देने का प्रयास करेंगे।

Nov 11, 2021 / 08:01 pm

Sneha Patsariya

अक्षय कुमार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर खबरों और सुर्खियों में बने रहते हैं| असल जिंदगी की बात करें तो सभी को यह बात पता है के अक्षय कुमार ने संग शादी की है और अभिनेता कुल 2 बच्चों के पिता भी बन चुके हैं| उनकी बेटी नितारा और बेटे आरव शामिल हैं| पत्नी ट्विंकल के साथ साथ अक्षय अपने बच्चों के साथ भी काफी प्यारा बांड शेयर करते हैं|
रियल लाइफ में अक्षय कुमार काफी डिसिप्लिन तरीके से रहते हैं और अपने सभी कामों को वह वक्त पर खत्म करते हुए अपने शेड्यूल को मेंटेन करते हैं| अपना टाइम होने पर अक्षय छोड़ कर चले जाते हैं और समय पर शूट खत्म करके घर पर वह परिवार के लिए भी वक्त निकालते हैं| अक्षय कुमार भले ही पूरी दुनिया के लिए आज एक बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं लेकिन घर में वो बिलकुल किसी साधारण पति और पिता के रूप में ही रहते है|
आपको बता दें कि राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया के अनुसार आरव व्यवहार और बोलचाल की भाषा में बिल्कुल राजेश खन्ना जी से मेल खाते हैं ,डिंपल कपाड़िया ने अपने दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि जब भी वह बाहर जाती है तो आरव उनसे कहता है कि आज आप बहुत अच्छी लग रही है और उन्हें देख कर उनको अपने पति राजेश खन्ना की याद आ जाती है।
डिंपल कपाड़िया ने यह भी बताया कि राजेश खन्ना और उनके आरव के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी और राजेश खन्ना आरव को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का अगला सुपरस्टार मानते थे ,क्योंकि राजेश खन्ना के अनुसार आरव के अंदर वह सभी जरूरी चीजें थी जो एक इंसान को सुपरस्टार बनाते हैं।
akki
वैसे तो यह संभव है आरव ही इस फिल्म इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार हो क्योंकि उनका पूरा खानदान ही सुपर स्टारों से भरा हुआ है जहां उनके पिता इस फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपर स्टारों में से एक आते हैं और उनकी मां और नानी भी दमदार अभिनेत्रियां रह चुकी हैं इसके साथ ही साथ उनके नाना भी पिछली सदी के महानायक माने जाते थे।
आपको बता दें साल 2016 में जब अक्षय कुमार के बेटे की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से हुई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आरव के अच्छे व्यवहार के लिए उनकी खूब तारीफ की थी और उनके कान भी पकड़कर खींचे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरव के कान खींचते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ें

जब सुपरस्टार शाहरुख खान भी.., अपनी बेटी सुहाना की ये मांग नहीं कर पाए पूरी

साथ ही हम आपको बता दें अक्षय कुमार अपने बच्चों की परवरिश भी कुछ इस तरह करते हैं जिससे उन्हें ऐसा महसूस ना हो के उनके पास बेशुमार दौलत और शोहरत मौजूद है| बल्कि अपनी जिंदगी को वह आम बच्चों की तरह जी पाए और जिंदगी का करीब से अनुभव कर पाए| अक्षय कुमार जब भी कहीं बाहर जाते हैं तो अधिकतर वह इकोनामी क्लास में ही ट्रैवल करते हैं जिससे उनके बच्चे पैसों की वैल्यू समझ सके और उनकी बर्बादी ना करें|
पहली बार मार्शल आर्ट में अक्षय कुमार के बेटे आरव ने ब्लैक बेल्ट जीती थी तब उन्हें बिजनेस क्लास में ट्रैवल करने का मौका मिला था| अक्षय ने ऐसा इसलिए किया था जिससे वह अपने बेटे को यह बात दिखा सके के जिंदगी में कुछ भी हासिल करने के लिए पहले कड़ी मेहनत करनी पड़ती है| साथ ही अक्षय कुमार अपने बच्चों को अन्य बच्चों की तरह ही गिन कर पैसे देते हैं और साथ ही उनका हिसाब भी रखते हैं|
यह भी पढ़ें

जब इस डर से अमिताभ बच्चन ने कई दिनों तक मुंह नहीं धोया, जानें पूरा किस्सा

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जानिए आखिर क्यों माना जाता है अक्षय कुमार बेटे को राजेश खन्ना के बराबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.