वर्ल्ड कप इतिहास (वनडे और टी20) में ये पहली बार है जब पाकिस्तान ने भारत का हराया है। खुद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी वर्ल्ड कप में हर बार भारत से पाक को हारने को लेकर बड़ी बात कही थी।
क्यों पाकिस्तान हर बार भारत से हार जाता है दरअसल एक बार शोएब अख्तर, कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) के शो कॉमेडी नाइट्स पर पहुंचे थे, यहां उन्होंने बताया था कि क्यों पाकिस्तान हर बार भारत से हार जाता है। कपिल शर्मा ने शोएब से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार को लेकर सवाल किया था कि उनकी टीम को विश्व कप में क्या हो जाता है? जिस पर शोएब ने कहा, “विश्व कप में क्या हो जाता है? यार, हम नर्वस हो जाते हैं… इंडिया का प्रेशर इतना ले लेते है, पता नहीं, समझ नहीं आता” इस पर उनके शो में खूब तालियां बजी थी।
वसीम अकरम ने कही थी ये बात शोएब की तरह ही जब पाक पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम उनके शो पर पहुंचे तो ये सवाल कपिल ने उनसे भी पूछ लिया था जिस पर वसीम ने मजाक में कहा, “वैसे अगर रिकॉर्ड देखा जाए, पाकिस्तान बहुत ज्यादा मैच जीता हुआ है। वर्ल्ड कप में हम कहते हैं, ‘चलो यार, तुम भी थोड़ा कुछ जीत लो’। वसीम ने बताया है था कि वो जब भी भारत आते हैं तो उनसे हर बार यही सवाल पूछा जाता है। अब पाकिस्तान के खिलाड़ियों के पास एक मैच तो होगा, जिसमें वो कह सकते हैं कि वर्ल्ड कप में उन्होंने भी टीम इंडिया को हराया है।
रविवार को हुए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाक के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की जोड़ी ने 17.5 ओवर में हासिल कर लिया।