एक्टर ने बताया था कि उन्हें पाकिस्तान के लोग बहुत प्यार करते हैं। कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछा गया था कभी पाकिस्तान तो नहीं जाएंगे ना। इसपर एक्टर ने जवाब दिया, ऐसा तो कुछ नहीं है। जब जाना होगा तो हम जरूर जाएंगे, क्योंकि वहां के लोग बहुत प्यार करते हैं।
उन्होंने आगे कहा मुझे अक्सर एयरपोर्ट में मिलते हैं, ईमेल मिले हैं, जहां पर भी मिले हैं, बहुत प्यार से मिलते हैं, पूरा परिवार, क्योंकि परिवार में कुछ इस तरह के गलत फहमी नहीं है। ये कुछ चंद लोग होते है जो गलत फहमियां बना लेते हैं।
उन्होंने आगे कहा मुझे अक्सर एयरपोर्ट में मिलते हैं, ईमेल मिले हैं, जहां पर भी मिले हैं, बहुत प्यार से मिलते हैं, पूरा परिवार, क्योंकि परिवार में कुछ इस तरह के गलत फहमी नहीं है। ये कुछ चंद लोग होते है जो गलत फहमियां बना लेते हैं।
यह भी पढ़ें
काम को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं संजय लीला भंसाली
एक्टर की ये इच्छा सिर्फ बातों तक सीमित नहीं रही बल्कि वो पाकिस्तान गए भी। एक्टर गुरु नानक की 550वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान गए थे। उन्होंने इसका एक्सपीरियंस भी शेयर किया था। उन्होंने कहा, ‘मेरी पाकिस्तान की एक शानदार यात्रा थी। पाकिस्तान में लोगों ने खूब प्यार बरसाया। यह शांति की नई शुरुआत है और मैं चाहता हूं कि हर कोई इसके साथ रहे।’‘गदर 2′ (Gadar 2) 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी।’ अनिल शर्मा की निर्देशित ‘गदर 2’ 2001 की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी होंगे, जिन्होंने पहले पार्ट में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें