scriptपाकिस्तान जाना चाहते थे गदर एक्टर सनी देओल, बोले थे- ‘मुझे आए हैं मेल, वहां के लोग…’ | when gadar 2 actor sunny deol expressed desire to visit pakistan | Patrika News
बॉलीवुड

पाकिस्तान जाना चाहते थे गदर एक्टर सनी देओल, बोले थे- ‘मुझे आए हैं मेल, वहां के लोग…’

Gadar 2: 90 के दशक की कुछ फिल्में आज भी लोगों के जेहन में उसी तरह जिंदा हैं। इन्हीं में से एक हैं 2001 में आई सनी देओल की गदर। नाम की तरह ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिर पर गदर मचा दिया था, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म के हीरो सनी ने पाकिस्तान में जाने की इच्छा जताई थी।

Feb 19, 2023 / 02:46 pm

Shweta Bajpai

sunny deol

sunny deol

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। अब जब से गदर फिल्म के स्कीवल की घोषणा हुई है तभी से हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है। फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी। फिल्म को लेकर अक्सर अपडेट सामने आते रहते हैं। भले ही फिल्म में पकिस्तान के बारे में नेगेटिव शेड दिखाया गया हो, लेकिन असल में पाकिस्तान में भी सनी देओल की फैन फॉलोइंग है, जिसके चलते सनी देओल ने पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी। जी हां एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान एक्टर ने इस बात का खुलासा किया था।
एक्टर ने बताया था कि उन्हें पाकिस्तान के लोग बहुत प्यार करते हैं। कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछा गया था कभी पाकिस्तान तो नहीं जाएंगे ना। इसपर एक्टर ने जवाब दिया, ऐसा तो कुछ नहीं है। जब जाना होगा तो हम जरूर जाएंगे, क्योंकि वहां के लोग बहुत प्यार करते हैं।


उन्होंने आगे कहा मुझे अक्सर एयरपोर्ट में मिलते हैं, ईमेल मिले हैं, जहां पर भी मिले हैं, बहुत प्यार से मिलते हैं, पूरा परिवार, क्योंकि परिवार में कुछ इस तरह के गलत फहमी नहीं है। ये कुछ चंद लोग होते है जो गलत फहमियां बना लेते हैं।

यह भी पढ़ें

काम को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं संजय लीला भंसाली

एक्टर की ये इच्छा सिर्फ बातों तक सीमित नहीं रही बल्कि वो पाकिस्तान गए भी। एक्टर गुरु नानक की 550वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान गए थे। उन्होंने इसका एक्सपीरियंस भी शेयर किया था। उन्होंने कहा, ‘मेरी पाकिस्तान की एक शानदार यात्रा थी। पाकिस्तान में लोगों ने खूब प्यार बरसाया। यह शांति की नई शुरुआत है और मैं चाहता हूं कि हर कोई इसके साथ रहे।’

‘गदर 2′ (Gadar 2) 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी।’ अनिल शर्मा की निर्देशित ‘गदर 2’ 2001 की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी होंगे, जिन्होंने पहले पार्ट में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें

भूकंप पीड़ितों की मदद को बढ़े सनी लियोनी और उनके पति के हाथ

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पाकिस्तान जाना चाहते थे गदर एक्टर सनी देओल, बोले थे- ‘मुझे आए हैं मेल, वहां के लोग…’

ट्रेंडिंग वीडियो