bell-icon-header
बॉलीवुड

मेरे करियर खत्म होने को लेकर लिखी गई सबसे अधिक खबरें: विवेक ओबेरॉय

फिल्‍मी करियर खत्‍म होने की खबरों पर विवेक ओबेरॉय ने कही ये बात

Dec 01, 2019 / 08:07 pm

Vivhav Shukla

नई दिल्ली। ऐश्वर्या(aishwarya rai), सलमान(salman khan) और विवेक(vivek oberoi) वाले कांड को कौन भूल सकता है। सालों तक ये मुद्दा अख़बारों के फ्रंट पेज पर छपता रहा है। ऐश्वर्या और सलमान तो इस बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं लेकिन विवेक ओबेरॉय पुरानी बातों को सार्वजनिक करते रहे हैं। इसी सिलसिले में एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय(vivek oberoi) ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे 16 साल पुरानी तनातनी की चर्चा फिर से होने लगी।
दरअसल, विवके जल्द ही ‘अमेजन प्राइम वीडियो’(amazon prime video) की सीरिज ‘इनसाइड एज’(inside edge amazon prime) में नजर आने वाले हैं। इसी सीरिज के प्रमोशन के लिए वे लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। एक इंटरव्यू में विवेक ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा है- “मैं दुनिया का शायद पहला ऐसा इंसान हूं जिसके पास उसका करियर खत्म होने को लेकर लिखी गई सबसे अधिक खबरों का विश्व रिकॉर्ड है।लोग कहते थे मेरा काम हो गया है.,अब नहीं चलेगा कि, करियर खत्म। मैं बस इन सब पर हंसता हूं क्योंकि मुझे इनसे पार पाना आता है।उन्होंने आगे कहा कि मुझे काफी बेरोजगारी, लॉबियों और अजीब चीजों का सामना करना पड़ा। शायद एक दिन में इन सब पर बायोग्राफी लिखूं भी।”
बता दें विवेक ओबेरॉय(vivek oberoi) ने अपने करियर के शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म ‘कंपनी’ से किया था। इस फिल्म में उनके काम को खूब पसंद भी किया गया था। इसके बाद ही उन्होंने सलमान खान से पंगा ले लिया। इस पंगे ने उनका करियर ही बर्बाद करके रख दिया। हालांकि वे फिल्मों से जुडे रहे लेकिन कोई बड़ी फिल्म उनकी किस्मत में नही आई। हाल ही में विवेक ने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी'(prime minister narendra modi) की बायोपिक से अपनी किस्मत दोबारा आजमाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मेरे करियर खत्म होने को लेकर लिखी गई सबसे अधिक खबरें: विवेक ओबेरॉय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.