bell-icon-header
बॉलीवुड

विजू खोटे ने किया 7 मिनट का रोल और बदल गई जिंदगी, ‘सरदार का नमक’ खाने के बदले मिले थे 2500 रु

Viju Khote death: बीमारी की वजह से उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

Sep 30, 2019 / 02:29 pm

Mahendra Yadav

viju khote

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे (Viju Khote) का सोमवार को निधन (Viju Khote dies) हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। बीमारी की वजह से उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। बता दें कि विजू खोटे को फिल्म ‘शोले’ (Sholay) में उनके किरदार कालिया (Kaalia) के जरिए पहचान मिली। फिल्म में उनका डायलॉग, ‘सरदार मैंने आपका नमक खाया है’ काफी फेमस हो गया था।

 

फिल्‍मों में आने से पहले विजू अपना प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे। फिल्म ‘शोले’ में विजू को कालिया के रोल के लिए 2500 रुपये मिले थे। इसके अलावा वह कई कॉमिडी फिल्‍मों में नजर आ चुके थे। फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में राबर्ट के किरदार में उनका डायलॉग ‘गलती से मिस्‍टेक हो गया’ भी लोगों के बीच काफी पसंद किया गया।
विजू खोटे ने किया 7 मिनट का रोल और बदल गई जिंदगी, 'सरदार का नमक' खाने के बदले मिले थे 2500 रु

बता दें कि शुरुआत में विजू ने फिल्मों में विलेन के रोल निभाए। लेकिन वह कॉमेडी रोल में खुद को ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते थे। इसी वजह से उन्होंने कॉमिडी रोल ही करना शुरु कर दिया था। विजू ने 300 से ज्‍यादा हिंदी, मराठी फिल्‍मों और स्‍टेज शोज में काम किया। इसके अलावा वे कई टीवी शोज में भी नजर आए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / विजू खोटे ने किया 7 मिनट का रोल और बदल गई जिंदगी, ‘सरदार का नमक’ खाने के बदले मिले थे 2500 रु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.