देश भर के बड़े-बड़े उधोगपतियों ने जहां करोड़ो रूपए दान कर अपना सराहनीय योगदान दिया है तो वही बॉलीवुड के सितारे भी इस काम में पीछे नही रहे है। उन्होनें भी सरकार के खाते में लाखों-करोड़ों रुपये दान किए हैं। जिनमें से एक अभिनेता वरुण धवन भी हैं। वरुण धवन ने कोराना वायरस की मार झेल रहे लोगों के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 30 लाख रुपये और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान किए हैं। इस बात की घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए की। वरुण धवन ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये के सहयोग की घोषणा करता हूं। सर हम सब आपके साथ हैं।’
वरुण धवन की इस दरियादिली पर फैंस उनकी प्रशंसा कर रहे हैं वही अभिनेता अक्षय कुमार भी 25 करोड़ रुपये देने का एलान किया है।
गुरु रंधावा ने भी 20 लाख रुपये का मदद देने का एलान कर दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अपनी बचत से 20 लाख रुपये का योगदान दे रहा हूं। आइए एक-दूसरे की सहायता करें। मैंने अपने शो और गानों के जरिए पैसा कमाया है, जो आप सभी ने टिकट खरीदे हैं। इसलिए यहां मेरा योगदान है। जय हिंद।’
सांसद और अभिनेता रवि किशन ने भी एक बड़ा योगदान देकर जनहित का काम किया है उन्होनें एक करोड़ रुपये देने के साथ अपनी एक महीने की सैलरी भी दान देने की घोषणा की हैं। इतना ही नहीं रवि किशन इससे भी अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में सांसद निधि से 50 लाख रुपए की मदद दे चुके हैं।