जी हां, कुछ समय में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की थी, जिसमें उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि ईद से पहले लोग उनको गालियां देने के साथ-साथ रेप करने की धमकियां भी दे रहे हैं. उर्फी ने अपनी स्टोरी में लिखा कि ‘लोग मुझे बहुत बुरा-भला कहते हैं. मेरे फैशन और ड्रेसेज की वजह से मुझे ट्रोल किया जाता है, ताकि मैं ये सब करना छोड़ दूं, लेकिन मुझे इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता. आप अपने एंटरटेनमेंट के लिए लेते रहो मेरा नाम, लेकिन कभी-कभी मुझे ये सब सुनकर रोना आता है’.
यह भी पढ़ें
‘राज की बात है राज ही रहने दो’, Nora Fatehi को डेट कर रहे हैं Terence Lewis?
साथ ही उर्फी आगे लिखती हैं कि ‘लोग मुझे इस कदर बुली करते हैं कि बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो पाता, लेकिन जिंदगी शायद ऐसे ही चलती है, जो आपको समझते नहीं हैं उनके बारे में सोचना ही नहीं चाहिए. वैसे तो मैं ठीक रहती हूं, लेकिन कभी-कभी ये सब चीज़ें अपसेट कर देती हैं. लोग मुझे गाली बकते हैं. मुझसे नफरत करते हैं. मुझे ट्रोल करते हैं. मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं’. उर्फी जावेद की यूनिक स्टाइल हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनको लेकर कुछ यूजर्स उनको पसंद करते हैं.