हाल में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पासपोर्ट की फोटो शेयर कर बताया है कि उनको यूएई में बैन कर दिया गया है। बात ये है कि यूएई में एक नया नियम लागू हुआ है, जिसके अनुसार जिन लोगों के नाम के आगे सरनेम नहीं लगा होता, मतलब जो लोग सिंगल लिखना पसंद करते हैं वो भारतीय लोगों की अरब में एंट्री नहीं कर सकते।
साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि ये नियम उन लोगों पर लागू होता है जो लोग विजिटिंग वीजा, वीजा ऑन अराइवल या टेम्पोरेरी वीजा से अरब जाते हैं। ऐसे में उर्फी ने पास्पोर्ट में अपने नाम के आगे से जावेद हटा रखा है तो, इसलिए अब उनका अरब जाना भी मुश्किल है। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा ‘तो मेरा ऑफिशियल नाम अब सिर्फ UORFI है। कोई सरनेम नहीं, मेरी लग गई’।
यह भी पढ़ें
Amitabh Bachchan को लेकर दिल्ली HC का आया निर्देश!
बता दें कि इससे पहले उर्फी जावेद ने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया था। उर्फी ने अपने नाम की स्पेलिंग ‘URFI’ से ‘UORFI’ कर ली थी, जिसको लेकर भी एक्ट्रेस को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने अपना नाम सिर्फ सोशल मीडिया साइट्स पर ही नहीं बल्कि सरकारी दस्तावेज में भी बदलवाया है और उर्फी ने अपने सरनेम जावेद का इस्तेमाल भी नहीं किया। इसी वजह से अब वह मुश्किल में फंस गई हैं।
यह भी पढ़ें