bell-icon-header
बॉलीवुड

Diwali 2018: इन बॉलीवुड गानों ने समझाया दिवाली का असल मतलब

रोशनी के इस पर्व से फिल्म जगत भी अछूता नहीं है। बॉलीवुड में ऐसी तमाम फिल्में हैं जिनमें जो दिवाली के पर्व का खास बनाते हैं।

Nov 07, 2018 / 06:04 pm

Amit Singh

TOP BOLLYWOOD DIWALI SONGS

रोशनी का त्योहार दिवाली फिर से एक बार दस्तक देने जा रहा है। देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में इस दिन घरों से लेकर सड़के, लाइट्स और रंगोली से सराबोर हो जाती हैं। हिंदू हो या मुस्लिम, बच्चे हो या बड़े, गरीब हो या फिर अमीर , सभी के जीवन में ये त्योहार खास मायने रखता है। रोशनी के इस पर्व से फिल्म जगत भी अछूता नहीं है। बॉलीवुड में ऐसी तमाम फिल्में हैं जिनमें जो दिवाली के पर्व का खास बनाते हैं।

चलिए आज आपको ऐसे ही कुछ गानों से रूबरू कराते हैं।

फिल्म: ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’
सॉन्ग: आई है दिवाली सुनो जी घरवाली
स्टारकॉस्ट- गोविन्दा, विनय आनन्द ,जूही चावला, तबु, जॉनी लीवर
कहानी- फिल्म की कहानी तीन गृहिणियाँ पर आधारित है जो अपने पति की अल्प आय से असंतुष्ट हैं। वे अपने पतियों के विरोध के बावजूद, काम करने के लिए जाती हैं, जो उन्हें काम करने से रोकने को पूरी कोशिश करते हैं।

 

फिल्म : ‘होम डिलीवरी: आपको…घर तक’
सॉन्ग: हैपी दिवाली
स्टारकॉस्ट- मूवी में महिमा चौधरी, आयशा टाकिया, विवेक ओबेरॉय, सनी चोप्रा और बोमन ईरानी लीड किरदार में हैं।
कहानी- फिल्म की कहानी में एक लेखक,पिज्जा डिलिवरी करने वाले लड़कों से मज़ाक करता रहता है। उसे उसके आदेश से ज्यादा मिलता है जब एक मुश्किल बढ़ाने वाला डिलिवरी मैन उसके आसपास आता है।

 

फिल्म: ‘शिरडी के साईं बाबा’
सॉन्ग: दीपावली मनाई सुहानी
स्टारकॉस्ट- मनोज कुमार, सुधीर दलवी, हेमा मालिनी, शत्रुघन सिन्हा, राजेंद्र कुमार
कहानी- फिल्म की कहानी एक बीमार बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है। डॉक्टर को साई बाबा की शक्तियों में विश्वास नहीं है। जब उसका बेटा बीमार होता है, तब उसकी पत्नी और वह शिरडी की यात्रा करते हैं। बाद में साई बाबा की कुछ कहानियां सुनने के बाद, डॉक्टर उन पर विश्वास करने लगता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Diwali 2018: इन बॉलीवुड गानों ने समझाया दिवाली का असल मतलब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.