शाहिद कपूर-पंकज कपूर (जर्सी)
शाहिद कपूर ने मुझसे हुई हाल ही में बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें बेहद ख़ुशी है कि उन्हें पिता पंकज के साथ काम करने का मौका मिला है और यही वजह है कि उनके लिए यह फिल्म हमेशा स्पेशल रहेगी, क्योंकि इस फिल्म के बहाने उन्हें अपने पिता के साथ, अधिक से अधिक समय बिताने का मौका मिला, उन्होंने बताया कि इन दिनों, पंकज थोड़े सीरियस रहने लगे थे, इसलिए भी उन्होंने कपिल को कहा कि पंकज कपूर को हंसाने का काम करें, शाहिद पिता के साथ ढेर सारी बातें शेयर करते हैं और इस फिल्म में उन्हें अपने पिता के साथ काम करने का अनुभव हमेशा याद रहेगा। जर्सी 22 अप्रैल को रिलीज होगी।
अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर एक साथ आ रहे हैं थार, यह एक फिल्म है, जिसमें पहली बार अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। कहानी थ्रिलर से भरपूर है, अनिल कपूर का भी मानना है कि दोनों एक साथ पहली बार काम कर रहे हैं, तो वह इसे लेकर काफी इमोशनल भी हैं। थार, 6 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
चिरंजीवी और रामचरण (आचार्य)
तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण, आचार्य फिल्म में एक बार फिर से साथ आएंगे, दोनों ने पहले भी साथ में मगधीरा, खिलाड़ी नंबर 150 और ब्रूसली जैसी फिल्मों में साथ काम किया है, दोनों में खूब अच्छी बॉन्डिंग हैं और दोनों काफी बार साथ में नजर आते रहते हैं।
अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की सबसे यादगार फिल्मों में से एक रहेगी पा, क्योंकि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन के पिता का अभिनय किया है और उसे बखूबी निभाया है। इसके अलावा बंटी और बबली फिल्म में भी दोनों साथ आये, कभी अलविदा न कहना और ऐसी कई फिल्मों में साथ काम किया है दोनों ने। लेकिन अभिषेक ने हाल ही में मुझसे हुई बातचीत में कहा कि पा उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगी।
नीतू कपूर ने बताया कि रणबीर कपूर ने कभी ऋषि कपूर से आँख उठा के बात नहीं की थी, ऐसे में पहली बार हुआ था,जब बेशरम फिल्म में एक सीन के दौरान रणबीर ने ऋषि जी की आँखों में देखा और मुझसे आकर कहा कि माँ, पापा की आँखें बेहद सुंदर हैं। खुद रणबीर भी इसे अपने करियर की स्पेशल फिल्म सिर्फ इस वजह से मानते हैं , क्योंकि उन्हें अपने पापा के साथ काम करने का मौका मिला।