और अगर गाना नहीं हटाया गया तो वह एक्ट्रेस सनी के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे। और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) और सिंगर शारिब और तोशी को माफी मांगने को कहा था। जिसके बाद से कंपनी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। सारेगामा ने यह स्टेटमेंट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है।
‘सारेगामा’ ने अधिकारिक बयीन जारू करते हुए कहा कि ‘देशवासियों के फीडबैक और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हए हम लोगों ने फैसला लिया है कि ‘मधुबन’ गाने के लिरिक्स और नाम को तीन दिनों के अंदर बदल लिया जाएगा। अगले 3 दिनों के अंदर नए गाने से इसे रिप्लेस कर दिया जाएगा। बता दें सारेगामा ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर 22 दिसंबर को रिलीज किया था। और यह गाना तभी से विवादों में हैं। जिसके चलते सनी लियोनी (Sunny Leone) की मुश्किलें बढ़ गई थी। नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने सनी लियोनी को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें