600 फिल्मों में काम किए थे मोहन
साउथ सिनेमा में मल्लमपल्ली चंद्र मोहन एक चर्चित नाम था। उन्हें तमिलनाडु का सर्वोच्च सम्मान समेत कई बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। साल 1966 में ‘रंगुला रत्नम’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले चंद्र मोहन ने लगभग 600 फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ यादगार फिल्मों में ‘सुभोदयम’, ‘सिरिसिरी मुव्वा’, ‘संकराभरणम’, ‘सीतामलक्ष्मी’, ‘अल्लूरी सीताराम राजू’, ‘अखारी पोरतम’ और ‘नुव्वु नाकु नाचव’ शामिल हैं।
साउथ सिनेमा में मल्लमपल्ली चंद्र मोहन एक चर्चित नाम था। उन्हें तमिलनाडु का सर्वोच्च सम्मान समेत कई बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। साल 1966 में ‘रंगुला रत्नम’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले चंद्र मोहन ने लगभग 600 फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ यादगार फिल्मों में ‘सुभोदयम’, ‘सिरिसिरी मुव्वा’, ‘संकराभरणम’, ‘सीतामलक्ष्मी’, ‘अल्लूरी सीताराम राजू’, ‘अखारी पोरतम’ और ‘नुव्वु नाकु नाचव’ शामिल हैं।
जानिए किस एक्टर ने क्या नोट लिखा?
अभिनेता मल्लमपल्ली चंद्र मोहन के निधन के बाद तेलुगु सिनेमा के सितारों चिरंजीवी, एनटीआर जूनियर, साई धर्म तेज ने चंद्र मोहन ‘गारू’ के निधन पर शोक व्यक्त किया। ग्लोबल स्टार एनटीआर जूनियर, ने अपने एक्स पर तेलुगु में लिखा, ”कई दशकों तक फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर अपनी विशेष पहचान बनाने वाले चंद्र मोहन गारू की असामयिक मृत्यु अत्यंत दुखद है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले।”
अभिनेता मल्लमपल्ली चंद्र मोहन के निधन के बाद तेलुगु सिनेमा के सितारों चिरंजीवी, एनटीआर जूनियर, साई धर्म तेज ने चंद्र मोहन ‘गारू’ के निधन पर शोक व्यक्त किया। ग्लोबल स्टार एनटीआर जूनियर, ने अपने एक्स पर तेलुगु में लिखा, ”कई दशकों तक फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर अपनी विशेष पहचान बनाने वाले चंद्र मोहन गारू की असामयिक मृत्यु अत्यंत दुखद है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले।”
मेगास्टार चिरंजीवी ने अपनी संवेदना व्यक्त की और एक भावनात्मक नोट लिखा, ”यह जानकर बहुत दुख हुआ कि वरिष्ठ अभिनेता और नायक चंद्र मोहन गारू, ‘सिरिसिरिमुव्वा’, ‘संकरभरणम’, ‘राधाकल्याणम’ और ‘नाकू पेलम खली’ जैसी कई फिल्मों में अपने बहुमुखी अभिनय कौशल के माध्यम से तेलुगु लोगों के मन में एक अमिट छाप छोड़ने वाले अब नहीं रहे। उनकी आत्मा को शांति मिले, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।” मेगास्टार अल्लू अर्जुन ने लिखा: “चंद्र मोहन गारु… आप हमेशा याद किए जाएंगे” ग्लोबल स्टार राम चरण ने लिखा: ”चंद्र मोहन गारू के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। फिल्मों के माध्यम से उनकी विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी।”