फिलहाल, इस पूरे मामले पर प्रोड्यूसर्स की तरफ से कोई सफाई नहीं आई, जिसके बाद अब TMKOC के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक्टर्स के शो से जाने पर खुलकर बात की है। खबरों की माने तो शो में काम करने से पहले निर्माता एक्टर्स से जो कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाते हैं उसमें एक नियम ये भी होता है कि जबतक वो शो पर हैं, तब तक किसी और प्रजेक्ट पर काम नहीं करेंगे।
ऐसे में शैलेश ही नहीं कई और एक्टर्स भी शो के लिए शूट करने के बाद महीने के बाकी दिनों में कोई और काम नहीं कर पाते, जबकि उनके पास काफी समय होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शैलेश ने मेकर्स से शो के शूट के अलावा अपने नए शो पर काम करने की भी परमिशन मांगी थी, लेकिन उनसे कहा गया कि अगर उन्हें ये परमिशन दी गई, तो बाकी एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट भी बदलने पड़ेंगे। इसलिए शैलेश को कॉन्ट्रैक्ट में छूट नहीं दी गई और उन्होंने शो छोड़ दिया।
वहीं अब शो के प्रोड्यूसर ने हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते इस मामले पर कहा कि ‘देखिए, जैसे मैंने पहले भी कहा है मैं सबको साथ में जोड़कर रखना चाहता हूं, लेकिन अगर कोई लोग साथ नहीं आना चाहते उनका पेट भर गया हो। उनको लगता हो कि हमने बहुत कुछ कर लिया और कुछ करना चाहिए। हमको भगवान ने बहुत प्रतिभा दी है। हमें सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक सीमित नहीं रहना है’।
असित ने कहा कि ‘वो नहीं समझना चाहते, मैं फिर भी उनको कहता हूं कि भई सोचिए-समझिए. लेकिन अगर नहीं आएंगे तो जरुर, शो रुकेगा नहीं’। असित ने आगे कहा कि ‘नए तारक मेहता जरूर आ जाएंगे। पुराने तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी, नए तारक मेहता आएंगे तब भी खुशी होगी। मेरा एक ही लक्ष्य है, बस हमारे दर्शकों के चेहरे पर स्माइल बनी रहे’। अब देखा ये है कि शो में तारक मेहता के किरदार के लिए कौन आता है।
ऐसे में शैलेश ही नहीं कई और एक्टर्स भी शो के लिए शूट करने के बाद महीने के बाकी दिनों में कोई और काम नहीं कर पाते, जबकि उनके पास काफी समय होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शैलेश ने मेकर्स से शो के शूट के अलावा अपने नए शो पर काम करने की भी परमिशन मांगी थी, लेकिन उनसे कहा गया कि अगर उन्हें ये परमिशन दी गई, तो बाकी एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट भी बदलने पड़ेंगे। इसलिए शैलेश को कॉन्ट्रैक्ट में छूट नहीं दी गई और उन्होंने शो छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें
इस पॉलिटिशियन के घर की बहु बनने वाली हैं Hansika Motwani, सात फेरे लेने की है ये तारीख
वहीं अब शो के प्रोड्यूसर ने हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते इस मामले पर कहा कि ‘देखिए, जैसे मैंने पहले भी कहा है मैं सबको साथ में जोड़कर रखना चाहता हूं, लेकिन अगर कोई लोग साथ नहीं आना चाहते उनका पेट भर गया हो। उनको लगता हो कि हमने बहुत कुछ कर लिया और कुछ करना चाहिए। हमको भगवान ने बहुत प्रतिभा दी है। हमें सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक सीमित नहीं रहना है’।
असित ने कहा कि ‘वो नहीं समझना चाहते, मैं फिर भी उनको कहता हूं कि भई सोचिए-समझिए. लेकिन अगर नहीं आएंगे तो जरुर, शो रुकेगा नहीं’। असित ने आगे कहा कि ‘नए तारक मेहता जरूर आ जाएंगे। पुराने तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी, नए तारक मेहता आएंगे तब भी खुशी होगी। मेरा एक ही लक्ष्य है, बस हमारे दर्शकों के चेहरे पर स्माइल बनी रहे’। अब देखा ये है कि शो में तारक मेहता के किरदार के लिए कौन आता है।
यह भी पढ़ें