दरअसल, एक सीन में स्वरा भास्कर के बचपन का किरदार अदा कर रही बच्ची अपने घर में चल रही पार्टी में उत्तेजक डांस करती नजर आती है। बच्ची के पिता सहित पार्टी में बाकी आदमी शराब पीते हुए बच्ची का डांस देख रहे होते है। इसी सीन को लेकर प्रसून जोशी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट (Prasoon Joshi Tweet) करते हुए लिखा, “दुःख हुआ। वेब सिरीज़ #rasbhari में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है।आज रचनाकारों और दर्शक सोचें बात मनोरंजन की नहीं,यहां बच्चियों प्रति दृष्टिकोण का प्रश्न है,यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी।”
प्रसून जोशी के इस ट्वीट के बाद स्वरा भास्कर ने अपनी सफाई पेश की। उन्होंने ट्वीट (Swara Bhasker Tweet) करते हुए लिखा, “आदर सहित सर, शायद आप scene ग़लत समझ रहे हैं। सीन जो वर्णन किया है उसके ठीक उल्टा है। बच्ची अपने मर्ज़ी से नाच रही है- पिता देख कर झेंप जाता है & शर्मिंदा होता है।नाच उत्तेजक नहीं है, बच्ची बस नाच रही है, वो नहीं जानती समाज उसे भी sexualise करेगा- scene यही दिखाता है।”
आपको बता दें कि सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ लोगों ने इस सीरीज को बायकॉट करने की मांग की है। वहीं, सीरीज की बात करें तो यह पिछले साल रिलीज होनी थी। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। ‘रसभरी’ (Rasbhari Web Series) सीरीज में स्वरा भास्कर ने एक टीचर का किरदार निभाया है, जो स्कूल में पढ़ाती हैं और स्कूल से निकलने के बाद मर्दों को रिझाने का काम करती हैं। लेकिन स्कूल का ही एक लड़का अपनी टीचर के प्यार में पढ़ जाता है। जिसके बाद शुरू होती है टीचर और अध्यापिका के बीच प्यार की कहानी।