सीबीआई को नहीं मिली गड़बड़ी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है और उन्हें इसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली है। सुशांत के घर से लेकर घर के स्टाफ के बयानों में सीबीआई को कहीं कोई झोल नजर नहीं आया है। जिसके बाद जांच खत्म करने की स्टेज पर पहुंच चुकी है और केस के फाइनल रिपोर्ट बिहार कोर्ट में पेश की जाएगी।
सुशांत का परिवार रिपोर्ट से नहीं है संतुष्ट
गौरतलब हो कि सीबीआई ने एम्स के डॉक्टरों की रिपोर्ट (AIIMS report) को भी सही माना था। एजेंसी ने एम्स की रिपोर्ट पर सहमति जताई थी जिसके बाद से सुशांत का परिवार और उनके चाहनेवाले काफी निराश नजर आए। एम्स के पांच डॉक्टरों के पैनल ने मर्डर और जहर दिए जाने की बात से साफ इंकार किया था। रिपोर्ट में आत्महत्या का दावा किया गया था। जिससे सीबीआई भी संतुष्ट नजर आई। हालांकि सुशांत के पारिवारिक वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने इस बात को साफ किया था कि अगर सीबीआई एम्स के नए डाक्टरों की टीम गठित नहीं करती है तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
वहीं सुशांत के परिवार द्वारा रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर करवाई गई थी। जिसमें भी जांच एजेंसी को रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। ड्रग केस (drug case) में उनकी गिरफ्तारी की गई थी लेकिन एक महीने बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। अब रिया पूरी तरह से एक्शन मूड में हैं। सुशांत का निधन 14 जून को हुआ था। वो मुंबई के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।