bell-icon-header
बॉलीवुड

श्रीराम मंदिर पर बनी फिल्म 6 साल तक रही बैन, करोड़ों लोगों के सपने की कहानी बयां करती है सनी देओल की मूवी

Mohalla Assi Movie: 1980 के दशक के अंत में देश के लोगों के मन में पल रहे सपने राम मंदिर के भव्य सपने की कहानी बयां करती है फिल्म की कहानी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Jan 07, 2024 / 09:08 pm

Adarsh Shivam

Mohalla Assi Movie: जानिए कैसे पड़ी थी रामलला की जन्मभूमी की नींव

Mohalla Assi Movie: आजकल पूरे देश में भगवान राम के जन्मस्थल पर बने मंदिर के उद्घाटन का महौल है। अयोध्या में रामलला के मंदिर के उद्घाटन के जश्न की तैयारियाँ जोरों पर हैं। हालांकि आज इस मंदिर ने भव्य रूप में तैयारी कर ली है, लेकिन भगवान राम के मंदिर की नींव 80 के दशक में बन गई थी। इसके साथ ही पूरे देश में ‘राम जन्मभूमि मूवमेंट’ का आंदोलन चलाया गया था। इसी मूवमेंट को विस्तार और दिलचस्प तरिके से दर्शाने के लिए, बॉलीवुड के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इसपर एक फिल्म बनाई। लेकिन इस फिल्म को उस दौरान बैन कर दिया गया था। आइए जानते हैं इस फिल्म का नाम और इसे क्यों 6 साल तक बैन कर दिया गया था।
बनारस से शरू होती है ‘मोहल्ला अस्सी’ की कहानी
इस फिल्म में ‘सन्नी देओल’ ने लीड रोल निभाया है और इस फिल्म का नाम ‘मोहल्ला अस्सी’ है। फिल्म की कहानी 1980 के दशक के अंत की है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लोगों के मन में और सपने में राम मंदिर को लेकर आस्था है। फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ की कहानी बनारस से शरू होती है और अयोध्या में खत्म होती है। यह फिल्म लोगों के मन में पल रहे राम मंदिर के भव्य सपने की कहानी बयां करती है। लेकिन ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई और बैन हो गई।


राम मंदिर के लिए फूटती है एक क्रांति की लहर
फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ करीब 6 साल तक विवादों में घिरी रही और इसे रिलीज होने में कई बार रुकावटें आईं। हालांकि 2018 में इस फिल्म को रिलीज किया गया। फिल्म की कहानी एक पुजारी ‘धर्मनाथ’ की है। यह पुजारी (सनी देओल) संस्कृत विद्यालय में बच्चों को संस्कृत सिखाता है और उन्हें ट्रांसलेशन (भाषा के विभिन्न भाषाओं में अनुवाद) करना सिखाता है। फिल्म के दौरान राम मंदिर के लिए एक क्रांति की लहर फूटती है, और इस क्रांति में फिल्म का हीरो, पुजारी भी शामिल होता है।


mohalla_assi_movie_story_1_.jpg


उपन्यास पर आधारित है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी वास्तविक में 2004 में प्रकाशित हुई एक नोवल ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित है। इस उपन्यास की कहानी ‘काशीनाथ सिंह’ ने रची थी। इस उपन्यास की कहानी साल 1988 में काशी शहर में शुरू होती है और फिल्म में 1990 के रामजन्मभूमि मूवमेंट के घटनाक्रमों को उजागर करती है। यह फिल्म साल 1988, 1990, और 1998 में हुए राम मंदिर के निर्माण संघर्षों और तब की समीपवर्ती परिस्थितियों पर ध्यान केंद्रित करती है।


mohalla_assi_movie.jpg
यह भी पढ़ें

परिवार के साथ देखने वाली ये 8 कॉमेडी फिल्में हो रही रिलीज, हंसते-हंसते निकल जाएंगे आंसू



इस फिल्म को लेकर लोगों ने खूब विरोध किया और आपत्ति जताई थी। फिल्म में हद से ज्यादा गालियां और अभद्र भाषा को लेकर लोगों ने इसका विरोध किया था। इस कारण फिल्म रिलीज से पहले 6 साल तक अटकी रही। वैसे इस फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने ‘मोहल्ला अस्सी’ को 2012 में बनाकर तैयार कर लिया था। लेकिन इसके रिलीज पर दिल्ली कोर्ट ने रोक लगा दी थी। फिर साल 2018 में सनी देओल की फिल्मको रिलीज किया गया। हालांकि रिलीज से पहले ही फिल्म कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई थी। इस वजह से मेकर्स को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / श्रीराम मंदिर पर बनी फिल्म 6 साल तक रही बैन, करोड़ों लोगों के सपने की कहानी बयां करती है सनी देओल की मूवी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.