लोग विमी की खूबसूरती के दीवाने तो थे ही, लेकिन फिल्म में उनके दमदार अभिनय को देखने को बाद उनकी अदाकारी के भी दीवाने हो गए. विमी ने उस दौर में दर्जनों फिल्मों में काम किया. इसके अलावा भी उनके पास फिल्मों के लगातार ऑफर आया करते थे. बताया जाता है कि कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनको अपनी फिल्म में साइन करने के लिए लाइन लगाकर एक्ट्रेस के घर के बाहर खड़े रहते थे. उस दौर में विमी का करियर नई ऊंचाइयां पकड़ रहा था.
यह भी पढ़ें
विनोद मेहरा की मां को नहीं पसंद थी Rekha, शादी के बाद पहली बार ससुराल गई एक्ट्रेस को मारने के लिए उठा ली थी चप्पल
अफसोस की बात ये है कि उनका करियर भले ही पीक पर था, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं था. खबरों की माने तो विमी की शादी कोलकाता के एक बड़े बिज़नेसमैन से हुई थी. विमी के ससुराल वाले नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों में काम करें, लेकिन ससुराल वालों की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर विमी फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई चली आईं. यहां विमी की मुलाकात जॉली नाम के एक प्रोड्यूसर से हुई और एक्ट्रेस इस प्रोड्यूसर के साथ ही रहने लगी थीं. बताया जाता है कि जॉली अच्छा आदमी नहीं था उसने विमी को शराब पीने की लत लगा दी थी.
इतना ही नहीं वो विमी को अबाकी प्रोड्यूसर्स के पास भी भेजने लगा था. एक समय ऐसा आया कि विमी अंदर ही घुटने लगा और शराब की लत ने उनका लिवर खराब कर दिया. बता दें कि केवल 33 साल की उम्र में विमी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि विमी को अर्थी तक देने वाला नहीं था. उनकी लाश ठेले पर शमशान घाट लाई गई थी. उनके अंतिम संस्कार में उनके परिवार से कोई नहीं पहुंचा था और जॉली ने ही उनका अंतिम संस्कार किया था.