वीडियो में फ्लोरा ने बताया, ‘मैं प्यार में थी। वह फेमस प्रोड्यूसर था। लेकिन जल्दी ही चीजें बदल गईं। वह गाली-गलौज करने लगा। उसने मेरे चेहरे पर मुक्के मारे। मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर मुक्के मारे। उसने मेरा फोन ले लिया और मुझे काम छोड़ने के लिए मजबूर किया। 14 महीने तक उसने मुझे किसी से बात नहीं करने दी। एक शाम जब उसने मेरे पेट में मुक्का मारा तो मैं भाग निकली।’
उन्होंने वीडियो में आगे कहा,’मैं अपने मां-पापा के साथ रहने लगी। मुझे रिकवर होने में कई महीने लग गए। धीरे-धीरे मैं उस चीज पर वापस आ गई है, जो मुझे सबसे ज्यादा प्रिय थी। एक्टिंग। वक्त लगा, लेकिन मैं आज खुश हूं। मुझे प्यार भी मिल गया है।’ गौरतलब है कि 2018 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में #MeToo कैंपेन शुरू हुआ, तब भी फ्लोरा ने आपबीती साझा की थी। उस वक्त उन्होंने खुलासा किया था कि वे पैरेंट्स की मर्जी के खिलाफ गौरांग दोषी के साथ लिव-इन में रहने लगी थीं। उनके मुताबिक, गौरांग ने उनके परिवार के साथ उनके सभी संबंध तुड़वा दिए थे और बेवजह उन्हें पीटना तक शुरू कर दिया था। वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकली थीं।