वहीं बात करे एस एस राजमौली की तो एस एस राजमौली का कहना था कि आलिया भट्ट का किरदार कम समय के लिए ही था लेकिन वह किरदार काफ़ी महत्वपूर्ण था। इसके बाद एस एस राजमौली ने यह भी कहा था कि आलिया जैसी बेहतरीन कलाकार के साथ काम करना मेरे लिए ख़ुशनसीबी है।
एस एस राजमौली आगे कहते हैं कि- हमारे बीच एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर एक अच्छा बॉन्ड हैं। मैं ये चीज़ मानता हूँ कि RRR में आलिया भट्ट का किरदार काफ़ी कम समय के लिए ही था लेकिन वो बहुत महत्वपूर्ण किरदार था। मुझे पता था कि उनसे अच्छा उस किरदार में कोई फ़िट नहीं बैठेगा। मुझे आलिया भट्ट की एक्टिंग बहुत ज़्यादा पसंद हैं। RRR मैं ज़्यादा लंबा रोल नहीं था। लेकिन स्टोरी ही ऐसी थी ऐसा नहीं है कि हमने ऐसा सोचा।
यह भी पढ़ें
अनुपम खेर ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, जाने प्रधानमंत्री को एक्टर ने क्या दिया तोहफा
आपको बता दें कि RRR रिलीज़ होने की कुछ हफ़्ते बाद ही आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम से इस फ़िल्म का हर एक पोस्ट डिलीट कर दिया था। जिसको लेकर काफ़ी बड़ा बवाल भी हुआ था। कहा यह जा रहा था कि आलिया भट्ट अब कभी एस एस राजमौली के साथ काम नहीं करेंगी। ख़बरों की मानें तो आलिया भट्ट के कुछ रोल को काट दिया गया था। लेकिन बाद में इस बात पर आलिया भट्ट ने जवाब देते हुए कहा था कि वह अपने प्रोफ़ाइल को क्लियर रखना चाहती हैं।