मेरा इंतजार मत करना शूजित सरकार ‘सरदार उधम सिंह’ फिल्म के लिए दिवगंत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को लेना चाहते थे। मिड डे से बातचीत में शूजित सरकार ने बताया कि सरदार ऊधम सिंह’ के लिए विक्की कौशल नहीं बल्कि इरफान खान उनकी पहली पसंद थे। लेकिन उस वक्त इरफान बीमार थे। ऐसे में शूजित उनका इंतजार करने के लिए भी तैयार थे। लेकिन इरफान खान ने खुद उनसे कहा था कि मेरा इंतजार ना किया जाए। जिसके बाद शूजित सरकार ने विक्की कौशल को इस फिल्म के लिए फाइनल किया।
29 अप्रैल को दुनिया को कहा अलविदा आपको बता दें कि इसी साल 29 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद इरफान खान का निधन (Irrfan Khan Death) हो गया। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा था। कोई यकीन नहीं कर पा रहा था कि इरफान अब उनके बीच नहीं रहे। 13 मार्च को ही उनकी ‘अंग्रेजी मीडियम’ (Irrfan Khan Angrezi Medium) फिल्म रिलीज हुई थी। उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया लेकिन कोरोना वायरस के कहर के चलते यह फिल्म कमाई के मामले में पीछे रह गए। जिसके बाद इस फिल्म को दोबारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया।
आपको बता दें कि इरफान खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1988 में आई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ से की थी। इसके बाद इरफान खान ने ‘कमाल की मौत’, ‘दृष्टि’, ‘एक डॉक्टर की मौत’, ‘कसूर’, ‘हासिल’, ‘तुलसी’, ‘पीकू’, ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘तलवार’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘मुंबई मेरी जान’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्नस’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों में काम किया।