bell-icon-header
बॉलीवुड

‘सॉरी-सॉरी पाजी’, मनोज तिवारी ने सोनू सूद से मांगी मांफी, गरीबों के ‘मसीहा’ लगे थे चिल्लाने और फिर…

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) 23 फरवरी 2024 से10वां सीजन शुरु होने वाला है। (CCL) को लेकर सोनू सूद ने एक्साइटमेंट जाहिर किया है। ‘गरीबों के मसीहा’ ने मनोज तिवारी से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया है

Feb 03, 2024 / 03:20 pm

Kirti Soni

क्रिकेट के प्रति न सिर्फ आम लोगों की बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स की भी रुचि खूब देखी जाती है। बड़े मैचों में बॉलीवुड सेलेब्स ऑडियंस की तरह क्रिकेट स्टेडियम में अपनी फेवरिट टीम को चीयर करने पहुंच जाते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स पर क्रिकेट खुमार इतना है कि साल 2011 में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) की शुरुआत कर दी थी। 23 फरवरी 2024 से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का 10वां सीजन शुरु होने वाला है। इसे लेकर एक्टर सोनू सूद ने एक्साइटमेंट जाहिर के साथ ही मनोज तिवारी से जुड़ा किस्सा भी बताया है।

यह भी पढ़ें

Video: पूनम पांडेय आई सामने, सबको दिया बड़ा सरप्राइज! वीडियो बना इंटरनेट सेंसेशन

सोनू सूद ‘पंजाब दे शेर’ टीम के कप्तान रहे हैं। उन्होंने (CCL) के एक पुराने मैच को याद किया जब मनोज तिवारी ने उनका कैच पकड़ा था। सोनू ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘मुझे एक मजेदार घटना याद है जब एक बार फील्ड पर मैंने हवा में शॉट मारा था और कुछ ही पलों में मनोज गेंद लपकने वाले थे। मैं चिल्लाया, प्लीज ड्रॉप कर दो।’ सोनू सूद ने आगे कहा कि ‘लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और बाद में मजाकिया अंदाज में मुस्कुराते हुए क्रीज पर आए और कहा- सॉरी, पाजी, सॉरी यार, गलती हो गई।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सॉरी-सॉरी पाजी’, मनोज तिवारी ने सोनू सूद से मांगी मांफी, गरीबों के ‘मसीहा’ लगे थे चिल्लाने और फिर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.