इसके अलावा सोनू सूद ने कोरोना वारियर्स (Corona Warriors) के लिए अपना होटल रहने के लिए देने और पंजाब के डॉक्टर्स के लिए पीपीई किट (PPE Kit) दान करने का भी काम किया था। जिसके बाद से सोनू सूद सबके चहेते स्टार बन गए। उन्हें रियल लाइफ हीरो का टैग दिया गया। ट्विटर पर सोनू सूद को लगातार फैंस अपने प्यार भरे मैसेज भेज रहे हैं।
सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड के एक और एक्टर रहे हैं जो फैंस के दिलों में राज करते हैं उनका नाम है- अक्षय कुमार। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा मदद करने के लिए आगे रहते हैं। कोरोना वायरस के काल में भी एक्टर ने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में 25 करोड़ रुपए सहायता के तौर पर दान किए थे। साथ ही उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के लिए कई तरह के इंतजाम किए थे। जिसके बाद से उनकी सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर तारीफ हुई। कोरोना के अलावा भी अक्षय कुमार ने वर्ष 2019 में हुए पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले परिवारों की मदद के साथ असम, चेन्नई में आई बाढ़ के लिए मदद की थी। यही वजह है कि अब फैंस सोनू सूद और अक्षय कुमार के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (Bharat Ratna) देने की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर रविवार को ‘भारत रत्न’ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अक्षय और सोनू ने दिल से लोगों की मदद की है। वह भारत रत्न के हकदार हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इन दोनों ही कलाकारों ने देश के प्रति अपना प्यार दिखाया है। दोनों ही अच्छे कलाकार के साथ अच्छे इंसान भी हैं।