स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट
स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा, ‘जीवन ऐसा है… एक दशक से भी ज्यादा समय मैंने एक गांव से दूसरे गांव जाकर लोगों की जिंदगी संवारने, उम्मीदों और आकांक्षाओं को संजोने, हर जरुरी चीजों (बुनियादी ढांचे) पर काम करने में बिताया है। इसमें सड़कें, नालियां, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और भी बहुत कुछ। हार और जीत में मेरे साथ खड़े रहने वालों का मैं हमेशा आभारी रहूंगी। जश्न मनाने वालों को आज बधाई और जो लोग पूछ रहे हैं, “जोश कैसा है?” मैं कहती हूं- जोश अभी भी बहुत है, सर।’
स्मृति ईरानी के इस बात पर फेमस निर्देशक शेखर कपूर ने कहा, ‘आपका अंदाज पसंद आया।’
कांग्रेस को फिर से मिला अमेठी के लोगों का साथ
कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से स्मृति को हराकर पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। स्मृति ने केएल शर्मा को हल्के में लिया। नतीजतन उन्हें यह परिणाम भुगतना पड़ा। किशोरी लाल शर्मा अमेठी से जुड़े हुए हैं। वह 4 दशक से अमेठी के सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं। किशोरी लाल शर्मा की जीत के पीछे राहुल-प्रियंका के साथ अखिलेश यादव का भी बड़ा हाथ है। राहुल-प्रियंका की बनाई गई रणनीति यहां काम कर गई और कांग्रेस को फिर से अमेठी के लोगों का साथ मिल गया।