हाल ही में विरल भयानी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देख जहां कई लोगों में जहन में अभिनेता की यादें फिर ताजा हो गईं, तो वहीं कई इसे देख भावुक हो गए। सामने आए इस वीडियो में सिद्धार्थ पैपराजी से बात कर रहे हैं। अपने पसंदीदा कलाकार का यह वीडियो देख फैंस ने इसे तेजी से इंटरनेट पर वायरल कर दिया है।
सिद्धार्थ शुक्ला को गाड़ियों का भी काफी शौक था। उनके पास एक बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5), एक हार्ले-डेविडसन फैट बॉब मोटरसाइकिल थी। मॉडल के तौर पर एक जाना पहचाना नाम होने के बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला सादा जीवन जीना पसंद किया करते थे। सिद्धार्थ शुक्ला को मुंबई के लोखंडवाला मार्केट में घूमते हुए स्पॉट किया जाता था। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने हाल ही में डिजिटल डेब्यू भी किया था और वे ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में नजर आए थे।
वेबसाइट caknowledge डॉट कॉम के मुताबिक दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की कुल संपत्ति 15 लाख डॉलर है, यानी 11.25 करोड़ रुपये से ऊपर की है। बतौर एक टीवी अभिनेता ये बड़ी रकम है। उनकी ज्यादातर कमाई टीवी शो और बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन से होती थी। उनकी महीने की कमाई 10 लाख रुपये से ज्यादा थी।
रियलिटी शो से जीती रकम
सिद्धार्थ ने ‘झलक दिखला जा’,’सावधान इंडिया’, ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ जैसे कई रियालिटी शो में काम किया था। वो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 7’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को 25 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली थी।
सिद्धार्थ ने ‘झलक दिखला जा’,’सावधान इंडिया’, ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ जैसे कई रियालिटी शो में काम किया था। वो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 7’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को 25 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली थी।
सिद्धार्थ को मिला अवार्ड बता दें कि एक्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल कल सिद्धार्थ को स्क्रीन एक्सएक्स के बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा गया था। ट्विटर पर फैंस इसके लिए एक्टर को बधाई दे रहे थे। सिद्धार्थ को ये अवार्ड उनकी वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के लिए मिला है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के नाम की ट्रॉफी को भी खूब शेयर किया गया।गौरतलब है कि एक्टर की मौत बीते साल दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई थी। एक्टर का निधन फिल्म और टीवी दोनों इंडस्ट्री के लिए बड़े झटके जैसा है।