scriptShweta Tiwari ने दी गुड न्यूज, कहा- मैं अब और इंतजार नहीं… | shweta tiwari share good news with fans on her latest instagram post | Patrika News
बॉलीवुड

Shweta Tiwari ने दी गुड न्यूज, कहा- मैं अब और इंतजार नहीं…

Shweta Tiwari share Good News: श्वेता तिवारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक गुड न्यूज शेयर किया है। इससे एक्ट्रेस के फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

मुंबईJun 22, 2024 / 11:34 am

Gausiya Bano

shweta tiwari share good news

श्वेता तिवारी

Shweta Tiwari: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आए दिन अपनी फिटनेस और खूबसूरती की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग है। एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी है, जिससे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे। उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद दी है। आइए जानते हैं कि अपने फैशन का जलवा बिखेरने वाली श्वेता तिवारी ने क्या खुशखबरी सुनाई है।

श्वेता तिवारी ने फैंस को दी ये खुशखबरी

श्वेता तिवारी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपने अपकमिंग हिंदी कॉमेडी प्ले “एक मैं और एक दो” का ऐलान करते हुए खुशी महसूस हो रही है। लाफ्टर और इमोशन के रोलरकोस्टर के लिए तैयार हो जाइए। मैं अब बाकी कलाकारों से मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती! क्या कोई अंदाजा लगा सकता है कि वे कौन हो सकते हैं?’

यह भी पढ़ें

43 की श्वेता तिवारी ने फिटनेस- ग्लैमर में ढाया कहर , तारीफों से भरा कमेंट सेक्शन

दरअसल श्वेता तिवारी एक नया प्ले करने जा रही है। इसका नाम है- एक मैं और एक दो। यह एक कॉमेड्री ड्रामा प्ले होगा, जिसका प्रीमियर 6 जुलाई को शाम 7:30 बजे सेंट एंड्रयू और 7 जुलाई को शाम 7 बजे रंगशारदा में होगा। श्वेता ने इसका पोस्टर भी शेयर किया है।
shweta tiwari new post

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Shweta Tiwari ने दी गुड न्यूज, कहा- मैं अब और इंतजार नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो