शेखर सुमन ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा है कि वह सुशांत सिहं राजपूत के परिवार से मिलने पटना जाएंगे। इसके साथ ही वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे और सुशांत के मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग करेंगे। शेखर सुमन ने अपने ट्वीट (Shekhar Suman Tweet) में लिखा, ‘मैं अपने होमटाउन पटना जा रहा हूं। वहां मैं सुशांत के पिता से मुलाकात करूंगा और अभिनेता को श्रद्धांजलि दूंगा। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भी मिलूंगा और सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग करूंगा।’
इसके अलावा शेखर सुमन ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा, ‘यह आत्महत्या बिल्कुल भी नहीं लग रही और ऐसा सिर्फ मैं नहीं बल्कि देश के लाखों लोग कह रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। अगर यह सुसाइड होता तो कोई सुसाइड नोट भी जरूर होता और यह बात इतनी आगे नहीं जाती।’
आपको बता दें कि इससे पहले शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत के फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘तो सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को सादा और साधारण आत्महत्या घोषित कर दिया गया। इस पर विश्वास में मत कीजिए। मुझे शक था कि ऐसा ही कुछ होगा। कहानी पहले से ही सेट थी। यही कारण है कि ये मंच अधिक महत्वपूर्ण हो गया है कृपया इस मामले में दोबारा जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं।’