‘आश्रम 2’ में Bobby Deol की एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल, दर्शकों ने कहा- ‘बाबा की जय हो’ फिल्म से काफी कुछ सीखा फिल्म ‘लक्ष्मी’ में शरद ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है। ऐसे में हाल ही में एक्टर ने बताया कि किस तरह इस रोल ने उनके विचारों को प्रभावित किया है। शरद कहते हैं, ‘यह फिल्म आंखें खोलने वाली है। मैंने खुद भी इस फिल्म से काफी कुछ सीखा है। फिल्म के शुरू होने से लेकर अब तक मुझमें काफी परिवर्तन आया है। पहले मुझमें भी ट्रांसजेंडर लोगों के लिए पूर्वधारणाएं थीं। केवल मैं ही नहीं बल्कि हमारा समाज उनके साथ अलग व्यवहार करता आ रहा है। लेकिन इस फिल्म को करने के बाद मेरे मन में उनके लिए सम्मान बढ़ा है। पुरुष होते हैं , स्त्रियां होती हैं लेकिन ट्रांसजेंडर्स दोनों का मिश्रण होते हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि वे ज्यादा विकसित और सशक्त हैं। हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए। लोग इस समय में समानता की बात कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि वे हमसे बेहतर होते हैं।’
एयरपोर्ट पर घंटों तक लोगों की बीच फंसी रही एक्ट्रेस Juhi Chawla, प्रशासन को इंतजामों के लिए खूब लातड़ा अक्षय कुमार ने लिया था नाम वहीं, अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम करने को लेकर शरद कहते हैं, ‘यह बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था। अक्षय सर के साथ मेरी यह दूसरी फिल्म थी। वह मेरे साथ बहुत अच्छे थे। इस रोल के लिए निर्माता एक एक्टर को खोज रहे थे। इस रोल के लिए कुछ एक्टर्स ने मना कर दिया तो कुछ निर्माताओं को पसंद नहीं आए। ऐसे में अक्षय सर ने मेरा नाम उनके सामने रखा। हम दोनों ने हाउसफुल 4 में काम किया था और वह मेरे काम से काफी प्रभावित हुए थे। ऐसे में अक्षय सर और राघव ने मेरा नाम फाइनल किया।’