दरअसल, गाने को लेकर विरोध दर्ज करवाने वाले लोगों का कहना है कि गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Song) में ‘भगवा’ रंग की बिकिनी पहन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इतना ही नहीं इस एक कारण के चलते एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने में शिकायत कर दर्ज करवाई गई है। ये गाने शनिवार 17 दिसंबर को रिलीज हुआ था, जिसके बाद से शाहरुख और दीपिका (Shah Rukh Khan Deepika Padukone) को ट्रोल किया जा रहा है।
इसके अलावा शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही फिल्म के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री के खिलाफ भी FIR दर्ज करने की मांग भी की है। हालांकि, अभी तक पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की है। गाने के रिलीज होने के बाद से फिल्म और गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही फिल्म का बायकॉट की मांग भी तेज होती जा रही है। इस मामले में आम लोगों से लेकर राजनीतिक दल भी अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं।
दूसरे ही दिन बंपर ओपनिंग वाली फिल्मों को Avatar 2 ने चटाई धूल! 100 करोड़ के पहुंची नजदीक
हाल में, केंद्र पार्टी बीजेपी (BJP On Besharam Rang Song) ने इस पर गाने पर आपत्ति जताते हुए इसको रीशूट करने और अश्लील सीन्स को हटाने की मांग की है। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने कहा कि ‘अगर गाने के लिए शाहरुख माफ़ी नहीं मांगते तो उनकी फिल्म नहीं रिलीज होने दी जाएगी’। फिल्म के इस गाने को लेकर देश भर में नारागजी जाहिर की जा रही है। गाने में एक्ट्रेस के बोल्ड सीन्स और डांस मूव्स पर जमकर वबाल हो रहा है।
इसी बीच मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड ने भी इस फिल्म और गाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अनस अली ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ‘पठान नाम से बनी फिल्म में जिसमें शाहरुख खान एक हीरो हैं। लोग उन्हें देखते हैं। पसंद करते हैं, लेकिन हमारे पास फोन और शिकायतें आ रही हैं, जिसमें लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं कि फिल्म से अश्लीलता फैलाई जा रही है और इसमें इस्लाम का गलत प्रचार प्रसार किया गया है’।