bell-icon-header
बॉलीवुड

Birthday Special: पेट्रोल पंप पर बेची कॉफी, एक्टिंग से जीते 5 नेशनल अवॉर्ड, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Birthday Special: 70 के दशक में एक्टिंग से दिलों पर राज करने वाली ये फेमस एक्ट्रेस की जिंदगी काफी कठिनाइयों भरी रही है।

मुंबईSep 18, 2024 / 04:59 pm

Priyanka Dagar

Shabana Azmi Birthday

Birthday Special: बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में देने वाली ये फेमस एक्ट्रेस आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। इनके पति से लेकर बेटा हर कोई बॉलीवुड में छाया रहता है। इनके फैंस इनके बारे में कहते हैं कि इनके जैसे कलाकार कम ही धरती पर जन्म लेते हैं। बॉलीवुड में एंट्री से पहले इन्होंने कई ऐसे काम किए जो इन्हें और लोगों से अलग बनाता है। हम बात कर रहे हैं जावेद अख्तर की पत्नी और फरहान अख्तर की मां शबाना आजमी की। शबाना आजमी के बारे में कई ऐसी बातें हैं जो शायद ही आप लोग जानते होंगे। उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां…

शबाना आजमी पेट्रोल पंग पर बेचती थी कॉफी (Shabana Azmi Birthday)

शबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में हुआ था। महज 23 साल की उम्र में शबाना फिल्मों में आ गई थीं। दुबली-पतली, मासूमियत से भरा उनका चेहरा और खूबसूरत आंखों वाली शबाना FTII से पढ़ाई कर चुकी थीं। शबाना ने श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर से फिल्मों में कदम रखा और रातोंरात स्टार बन गई। उन्हें इस फिल्म के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। लेकिन उनका बचपन का सफर बहुत ही सादा और मेहनत से भरा रहा। बचपन में उन्होंने तीन महीने तक पेट्रोल पंप पर कॉफी बेची, जिससे उन्हें 30 रुपए रोज मिलते थे। शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी। हालांकि शुरुआत में एक्ट्रेस को अपने पैर जमाने में काफी दिक्कत हुई लेकिन आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
यह भी पढ़ें

नताशा ने मुंबई छोड़कर ली चैन की सांस, 24 घंटे बाद किया पहला पोस्ट, लिखा- भगवान हमेशा…

शबाना आजमी ने जीते 5 नेशनल अवॉर्ड

शबाना आजमी सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि समाज में भी कई बदलाव लाने की कोशिश करती रहती हैं। वो हर बार ऐसी फिल्में चुनती हैं, जिनसे कोई ना कोई सोशल मैसेज मिलता हो। उनकी फिल्में ‘अर्थ’, ‘खंडहर’, ‘पार’, और ‘गॉडमदर’ में उनके दमदार रोल ने फैंस का दिल जीत लिया। उनकी एक्टिंग की वजह से ही उन्हें 5 बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। शबाना आजमी को आखिरी बार साल 2023 में आई दो फिल्मों में देखा गया था, जिस में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘घूमेर’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special: पेट्रोल पंप पर बेची कॉफी, एक्टिंग से जीते 5 नेशनल अवॉर्ड, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.