दरअसल, इस बारे में खुद सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने ‘हेलो’ मैगजीन को एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। सारा ने बताया कि सैफ और करीना की शादी के मौके पर उनकी मां अमृता ने ही उन्हें तैयार किया था। सारा ने कहा, “जब पापा की शादी करीना से हो रही थी तो मुझे याद है कि मैं मां के साथ लॉकर की तरफ गई थी और जेवर निकालने लगी थी। मैंने उनसे पूछा भी था कि शादी के लिए मुझे कौन सा झुमका पहनना चाहिए।”
यह भी पढ़ें
पति श्रीराम नेने ने शेयर की माधुरी दीक्षित की बिना मेकअप वाली फोटो, लोग बोले- ये कैसी दिख रहीं… सारा अली खान ने आगे कहा, इसके बाद मां ने तुरंत अबू और संदीप को फोन किया और कहा, ‘सैफ की शादी होने जा रही है और मैं चाहती हूं कि वह सबसे खूबसूरत लहंगा पहने।” सारा ने अपने पिता की शादी में ग्रीन कलर का लहंगा पहना था। सैफ की पहली पत्नी अमृता की भले ही उनसे और करीना से कोई बातचीत न होती हो लेकिन सारा की उनसे बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। करीना सैफ के दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं। उनके घर में कोई भी फंक्शन होता है तो वह दोनों को बुलाना नहीं भूलती हैं। यह भी पढ़ें
जब घर का पैसा बताने पर बुरी तरह भड़क गई थीं दीपिका पादुकोण, बोलीं- ये मेरे खुद के पैसे हैं… बता दें कि सारा अली खान सैफ और करीना की शादी के बाद इस असमंजस में पड़ गई थीं कि वह करीना को क्या कहकर पुकारें। सारा ने बताया कि वह एक पल को ये सोचने लगीं कि वो करीना को आंटी कहकर बुलाएंगी। लेकिन बाद में उन्होंने एक्ट्रेस को ‘के’ और ‘करीना’ कहकर पुकारना शुरू कर दिया था। करीना के साथ रिश्ते को लेकर सारा ने बताया कि करीना ने उनसे कहा था, “उन्होंने मुझसे कहा कि देखो, तुम्हारे पास पहले से ही बहुत अच्छी मां है। इसलिए हम एक-दूसरे के दोस्त रहेंगे।”