हाल ही एक इंटरव्यू में सारा ने अपनी जिंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा अली खान ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्कूल के समय ऐसी हरकत की थी कि जिसकी वजह से उन्हें स्कूल से सस्पेंड होने वाली थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की पिछली फिल्म लव आजकल रिलीज हुई। सारा इन दिनों फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग में बिजी है। इसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘अतरंगी रे’में काम कर रही है। ‘अतरंगी रे’ में वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।