scriptलॉकडाउन में सलमान खान के फार्महाउस पर है गर्लफ्रेंड यूलिया, कर रहीं हैं इस तरह से टाइमपास | Salman Khan's farmhouse in lockdown | Patrika News
बॉलीवुड

लॉकडाउन में सलमान खान के फार्महाउस पर है गर्लफ्रेंड यूलिया, कर रहीं हैं इस तरह से टाइमपास

लॉकडाउन में सलमान खान (Salman Khan)फार्महाउस (farmhouse)पर है
सलमान ने फैंस के शक को किया दूर

Apr 23, 2020 / 02:44 pm

Pratibha Tripathi

abang_salman.jpg

Salman’s farmhouse Yulia

नई दिल्ली। लॉकडाउन के समय इन दिनों पूरा देश अपने घरों के भीतर रह रहा है, ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी घर पर रहते हुए फैंस का मनोरंजन करने के लिए नई-नई तरकीबें अपना रहे हैं। लेकिन इन दिनों सलमान खान (Salman Khan)अपने घर पर नही बल्कि फार्महाउस में ही अपना समय बिता रहे हैं और उनका इस समय साथ दे रही है यूलिया वन्तूर। जी हां इन उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया(Yulia) सलमान खान (Salman Khan)के रहकर वहीं वर्कआउट कर रही हैं। साथ ही वे घुड़सवारी भी कर रही हैं।

बैसे कुछ समय पहले यूलिया (Yulia)के साथ सलमान खान (Salman Khan)की शादी को लेकर काफी खबरे आ रही थी। लेकिन सलमान खान ने शादी को लेकर कोई पुष्टि नही की थी। इन दिनों सलमान खान और यूलिया वन्तूर एक बार साथ समय एन्जॉय कर रहे है। जिसमें ये दोनों साथ में फार्महाउस में रह रहे हैं।

View this post on Instagram

Breakfast with my love…

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

गर्लफ्रेंड यूलिया वन्तूर को सलमान के फार्महाउस में समय बिताने के लिए एक नया साथी भी मिल गया है। यूलिया ने गाय के साथ की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें नया जिम पार्टनर मिल गया है।इसके साथ उन्होंने ये भी लिखा कि अब सभी के लिए कार्डियो करने का समय है।

साथ रह रहे हैं सलमान-यूलिया?

बता दें कि कुछ दिनों पहले सलमान खान, यूलिया वन्तूर एक शो में सम्मलित होने के लिए गए थे और इसी बात से फैन्स के शक की पुष्टि हुई थी कि ये दोनों साथ में फार्महाउस में रह रहे हैं। लेकिन सलमान खान ने एक वीडियो में बताया था कि वे इन दिनों अपने पूरे परिवार मां, उनकी दोनों बहनें और परिवार समेत छोटे भाई सोहेल के बेटे निर्वाण के साथ फार्महाउस में रह रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह लॉकडाउन के कारण ये लोग वहीं फंस गए। माना जा रहा है कि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी सलमान खान संग उनके फार्महाउस में ही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लॉकडाउन में सलमान खान के फार्महाउस पर है गर्लफ्रेंड यूलिया, कर रहीं हैं इस तरह से टाइमपास

ट्रेंडिंग वीडियो