बैसे कुछ समय पहले यूलिया (Yulia)के साथ सलमान खान (Salman Khan)की शादी को लेकर काफी खबरे आ रही थी। लेकिन सलमान खान ने शादी को लेकर कोई पुष्टि नही की थी। इन दिनों सलमान खान और यूलिया वन्तूर एक बार साथ समय एन्जॉय कर रहे है। जिसमें ये दोनों साथ में फार्महाउस में रह रहे हैं।
गर्लफ्रेंड यूलिया वन्तूर को सलमान के फार्महाउस में समय बिताने के लिए एक नया साथी भी मिल गया है। यूलिया ने गाय के साथ की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें नया जिम पार्टनर मिल गया है।इसके साथ उन्होंने ये भी लिखा कि अब सभी के लिए कार्डियो करने का समय है।
साथ रह रहे हैं सलमान-यूलिया?
बता दें कि कुछ दिनों पहले सलमान खान, यूलिया वन्तूर एक शो में सम्मलित होने के लिए गए थे और इसी बात से फैन्स के शक की पुष्टि हुई थी कि ये दोनों साथ में फार्महाउस में रह रहे हैं। लेकिन सलमान खान ने एक वीडियो में बताया था कि वे इन दिनों अपने पूरे परिवार मां, उनकी दोनों बहनें और परिवार समेत छोटे भाई सोहेल के बेटे निर्वाण के साथ फार्महाउस में रह रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह लॉकडाउन के कारण ये लोग वहीं फंस गए। माना जा रहा है कि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी सलमान खान संग उनके फार्महाउस में ही हैं।