ये मूवी थी वांटेड। आज से पंद्रह साल पहले जब सलमान खान ने कहा, “एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता, उन्होंने न केवल एक साहसिक बयान दिया, बल्कि वैश्विक स्तर पर दर्शकों को रोमांचित और मनोरंजन करने का अपना वादा भी पूरा किया।
यह भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह के बीच Amitabh Bachchan ने हाथ जोड़कर लिया ये प्रण
इस साल ‘वांटेड’ अपनी 15वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस फिल्म ने सलमान खान के करियर की दिशा को मौलिक रूप से फिर से परिभाषित किया। प्रभु देव द्वारा निर्देशित इस 2009 एक्शन थ्रिलर में आयशा टाकिया और महेश मांजरेकर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थी। यह भी पढ़ें
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में हुई इस टीवी स्टार की एंट्री! फीस जानकर लगेगा तगड़ा झटका
मूवी में सलमान खान का ‘राधे’ के रूप में अद्वितीय स्वैग आज भी हमारे दिलों में राज करता है। ‘वांटेड’ की कहानी राधे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अंडरकवर पुलिस अधिकारी है। वो अपराध की दुनिया में घुसपैठ करता है, इंटेंस एक्शन और करिश्माई स्क्रीन प्रजेंस के साथ।शाहरुख खान ने ठुकराई थी फिल्म
सलमान खान का राधे का किरदार न केवल दमदार था बल्कि वो एक नए बॉलीवुड नायक के आदर्श का प्रतिनिधित्व करता था। उनकी प्रदर्शन ने फिल्म को खास बना दिया और उन्हें नई फैन फॉलोइंग दिलाई। बताया जाता है कि इस रोल को पहले शाहरुख खान को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। यह भी पढ़ें
Housefull 5: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म में हुई नई एक्ट्रेस की एंट्री, ये एक्टर करेगा सालों बाद कमबैक
फिल्म की स्क्रिप्ट, निर्देशन और समग्र क्रियान्वयन की भूमिका तो महत्वपूर्ण थी, लेकिन इसके डायलॉग ने इसे यादगार बना दिया। इन संवादों ने दर्शकों और आलोचकों के बीच चर्चा का विषय बनकर फिल्म की स्थायी अपील में महत्वपूर्ण योगदान दिया।गाने भी हुए हिट
फिल्म के साउंडट्रैक भी इसकी सफलता में अहम भूमिका निभाता है। “जलवा” और “लव मी लव मी” जैसे गाने तुरंत हिट हो गए, जिनकी कैची बीट्स और एनर्जेटिक कोरियोग्राफी ने फिल्म के एक्शन सीन को शानदार ढंग से कॉम्प्लीमेंट किया। इस मूवी से आयशा टाकिया का भी करियर पटरी पर आ गया था। यह भी पढ़ें