बॉलीवुड

छूटते नहीं छूट रही है कैटरीना से सलमान की दिल्लगी, सरेआम बोल पड़े -‘बेबी…’

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने कैटरीना को बेबी कह दिया।

Jul 07, 2018 / 04:25 pm

Amit Singh

salman

सलमान खान और कैटरीना कैफ बॉलीवुड की फेमस जोड़ीयों में से एक हैं। यह जोड़ी सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी पसंद की जाती है। दोनों ही एक दूसरे के परिवार के भी काफी करीब है। इन दिनों दोनों ही स्टार दबंग टूर रिलोडेड पर हैं। हाल ही में इससे जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों मीडिया से बातचीत कर रहे थे। तभी किसी बात पर सलमान खान ने कैटरीना को बेबी कह दिया। इंटरनेट पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

रितेश ने रायगढ़ फोर्ट में खिंचवाई ऐसी तस्वीर, लोगों ने सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी…अब मांग रहे माफी!

 

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान एक मीडिया पर्सन ने कहा कि उसकी बेबी का बर्थडे 15 जुलाई को होता है। जिसपर सलमान ने तपाक से बोला मेरी बेबी का बर्थडे १६ जुलाई को होता है।बता दें कि कैटरीना कैफ अपना बर्थडे 16 जुलाई को मनाती हैं।फिर बात संभालते हुए सलमान ने कहा, ये बेबी नहीं, वो बेबी।

दिशा पाटनी ने इस मामले में सभी यंग एक्ट्रेसेस को पछाड़कर नंबर 1 स्थान हांसिल किया, जानें क्या है पूरी खबरगोल्ड फिल्म के पहला गाना ‘नैनो से बांधी’ हुआ लॅान्च, इवेंट में जमकर नांचे अक्षय और मौनी

 

दबंग टूर के दौरान कैटरीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्‍टाग्राम पर अपनी फोटोशूट की कुछ तस्‍वीरें और वीडियों शेयर किए हैं। कैटरीना कैफ इस फोटोशूट में बेहद हॉट नजर आ रही हैं। कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पाउडर एंड अर्थ’। उनका यह वीडियो सभी को पसंद आ रहा है। इस हॉट वीडियो को अब तक तक 2 मिलियन से भी ज्‍यादा लोगों ने देखा है।एक ओर जहां कटरीना के फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक्‍टर अर्जुन कपूर ने मजाक में ही व‍ीडियो पर कमेंट किया और कहा ‘तुम्हें डेंड्रफ हो गया क्या कैटरीना।’

गोल्ड फिल्म के पहला गाना ‘नैनो से बांधी’ हुआ लॅान्च, इवेंट में जमकर नांचे अक्षय और मौनी

 

हाल ही में रिलीज हुई ‘रेस 3’
हाल ही में सलमान खान की फिल्म रेस 3 रिलीज हुई है।ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की थी। मूवी ने फर्स्ट डे तकरीबन 29 करोड़ रुपए कमा लिए थे। फिल्म के अगर ओवरऑल कलेक्शन की बात करे तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ को पार कर चुका है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / छूटते नहीं छूट रही है कैटरीना से सलमान की दिल्लगी, सरेआम बोल पड़े -‘बेबी…’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.