scriptसैफ- करीना हिंदुस्तान छोड़ इस देश में होंगे शिफ्ट? कपल ने खोला बड़ा राज | Saif ali khan and Kareena will leave India and shift to this country | Patrika News
बॉलीवुड

सैफ- करीना हिंदुस्तान छोड़ इस देश में होंगे शिफ्ट? कपल ने खोला बड़ा राज

सैफ और करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बच्चों को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो नहीं चाहते कि उनके बच्चे लाइमलाइट में आएं। कपल सब कुछ छोड़ कर दूसरे देश में बस जाना चाहते हैं।

Feb 09, 2024 / 04:56 pm

Swati Tiwari

saif_khan_3.jpg

सब कुछ छोड़ कर दूसरे देश में बस जाना चाहते हैं सैफ

बॉलीवुड के कपल सैफ अली खान और करीना को लोग काफी पसंद किया जाता है। करीना और सैफ के साथ-साथ उनके बच्चों को भी खूब पसंद किया जाता है। लोग उनकी हर मोमेंट को कैमरे में कैप्चर करना चाहते हैं। मीडिया में एक तस्वीर आते ही वायरल हो जाते हैं। हाल ही में सैफ और करीना ने अपने बेटे तैमूर और जेह को लेकर बात की। उन्होंने जेह और तैमूर को मिल रहे अटेंशन को लेकर बात की। चलिए जानते हैं कि इंटरव्यू के दौरान कपल ने क्या-क्या बातें की।
इस देश में सेटल होना चाहते हैं सैफ- करीना
सैफ और करीना एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कपल ने ‘फिल्म कंपैनियन’ से तैमूर और जेह के भविष्य के बारे में बात की।उन्होंने बताया कि वो नहीं चाहते कि उनके बच्चों को लाइमलाइट मिले। इंटरव्यू में बात करने के दौरान करीना कपूर ने कहा कि ‘इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स होने से आप स्टार नहीं बन जाते हैं। आपको काम दिखाना पड़ता है। बच्चों को स्टार किड्स लोग बनाते हैं।’ इसके बाद करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ‘तैमूर की एक्टिंग में कोई भी दिलचस्पी नहीं है। तैमूर एक्टर नहीं बनना चाहता । वो गिटारिस्ट और फुटबॉल प्लेयर बनना चाहता है। इसलिए सैफ अर्जेंटीना चले जाना चाहते हैं ताकि तैमूर फुटबॉलर बन सके।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सैफ- करीना हिंदुस्तान छोड़ इस देश में होंगे शिफ्ट? कपल ने खोला बड़ा राज

ट्रेंडिंग वीडियो