एएनआई के मुताबिक, पायल घोष ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ बोले गए अपने बयान को वापस ले लिया है। वहीं ऋचा ने भी दोनों पार्टियों के साइन के बाद मानहानि का केस (Richa Chadda defamation case) वापस ले लिया है। पायल के वकील ने पिछली सुनवाई में ही समझौते की बात पर सहमति जताई थी। पायल ने सभी शर्तों को मानते हुए ऋचा से माफी मांगी और इस विवाद को सुलझा लिया। दोनों के वकील द्वारा बताया गया कि अब एक दूसरे के खिलाफ एक्ट्रेस कोई केस दर्ज नहीं करेंगी, इसे आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। कोर्ट द्वारा ही पिछली सुनवाई में समझौते की बात रखी गई थी।
बता दें कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर रेप के आरोप लगाए थे। जिसमें उन्होंने ऋचा चड्ढा के अलावा कुछ एक्ट्रेसेस के नाम लिए थे। पायल ने दावा किया था कि अनुराग ने उनसे कहा था कि उनके साथ कई अभिनेत्रियां कंफर्टेबल रहती हैं और कुछ भी करने को तैयार हैं। जिसमें उन्होंने ऋचा का भी नाम लिया था। इसी के बाद ऋचा ने पायल पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें अब दोनों एक्ट्रेसेस ने आपसी सहमति से मामले में सुलझा लिया है। वहीं अनुराग कश्यप के खिलाफ पायल की लड़ाई अभी भी जारी है। पायल ने बताया था कि साल 2013 में डायरेक्टर ने उनके साथ जबरदस्ती की थी। अनुराग को मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए भी बुला चुकी है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार किया है।