गोवा एयरपोर्ट पर Veer Sahu संग नज़र आईं Sapna Choudhary, स्टाइलिश लुक में नज़र आया कपल
दरअसल, एक्ट्रेस के एक फैन क्लब ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखा जा रहा है कि रणवीर दीपिका की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत के बारें में बात करें रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला के सेट पर एक सीन के दौरान दीपिका घायल हो गई थीं। बावजूद इसके उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा था। रणवीर बताते हैं कि दीपिका एक गाने की शूटिंग कर रही थी। रिहर्सल के दौरान उनके पैर नीचे से पूरी तरह से छील गए थे। जिसकी वजह से उनके पैर से खून आने लगा था। ऐसे में जब भी डांस के वक्त दीपिका सर्कल में डांस करती थीं। तो उनके पैर से निकल रहे खून के निशाने बने हुए दिखाई देते थे। ऐसे में भी वह रुकती नहीं थीं और डांस करती रहती थीं।
वैसे आपको बता दें जिस गाने का जिक्र रणवीर कर रहे हैं। वह राम लीला ( Ram Leela ) फिल्म का ‘नागदा संग ढोल बाजे’ सॉन्ग है। इस फिल्म में रणवीर-दीपिका साथ में नज़र आए थे। फिल्म के रिलीज़ होते ही बड़े पर्दे पर धमाल मच गया था। वैसे आपको एक बार फिर यह जोड़ी फिल्म 83 में दिखाई देगी।