रणदीप ने कहा कि ‘मैं किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म से अभिनय के अवसर की तलाश में नहीं हूं। मेरे पास काफी काम है। मैं बस वही काम करता हूं, जो मुझे करने का मन करता है। इसलिए उस लिहाज से इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है’। एक्टर ने आगे कहा, कि ‘मैं किएटिव तौर पर काफी संतुष्ट महसूस कर रहा हूं और मुझे अपने टैलेंट को दिखाने के लिए ओटीटी की जरूरत नहीं है’।
इस देश ने Urfi Javed पर लगाया बैन! सामने आई वजह
रणदीप हुड्डा ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि ‘मेरा पहले वाला बयान अलग मामले में दिया गया था। ये इंडस्ट्री में ‘अंडररेटेड या ओवररेटेड’ कहलाने के बारे में था। मैं इस बारे में बात कर रहा था कि कैसे इंडस्ट्री में 20 साल बिताने के बाद भी फिल्म निर्माता दिलचस्प भूमिकाओं के लिए मुझसे संपर्क करते हैं और मेरी क्षमता देखते हैं’। एक्टर ने आगे कहा कि ‘लॉकडाउन के दौरान दर्शकों का नजरिया बदला है’।
साथ ही एक्टर ने कहा कि ‘लोगों के पास बॉलीवुड की तुलना में अब ओटीटी पर कंटेंट की भरमार है’। बता दें कि एक्टर इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार आज भी हैं, जो ओटीटी पर आकर काम नहीं करना चाहते हैं, जिनमें से एक जॉन अब्राहम (John Abraham) भी एक हैं, जिन्होंने OTT पर काम करने के लिए एम दम मना कर दिया। हालांकि, लोगों का कहना है एक न एक दिन वो भी ओटीटी पप जरूर नजर आएंगे।