राजेश खन्ना ने अपने करीबियों को बता दिया था उनका ये मैसेज उनकी मौत के बाद बजाया जाए। उस ऑडियो में उन्होंने अपने दिल की बात कही थी। राजेश खन्ना ने ऑडियो में कहा, ‘मेरे प्यारे दोस्तों, भाइयों और बहनों, मुझे उदास और पुरानी यादों में रहने की आदत नहीं है। भविष्य में कुछ भी सुरक्षित नहीं है। जो दिन बीत गए हैं उनके बारे में सोचने से कोई फायदा नहीं। लेकिन महफिल में जब जाने- पहचाने से लोग मिलते हैं तो यादें ताजा हो ही जाती हैं।’
यह भी पढ़ें
कभी जिस बंगले के बाहर फैंस की लगती थी भीड़, उसी के बाहर बैठने को मजबूर हो गए थे राजेश खन्ना
उसके बाद उन्होंने कहा कि किस तरह एक डॉयलॉग सही से न बोल पाने के कारण उन्हें बहुत डांट पड़ी थी। उसी दिन उन्होंने सोच लिया था कि वो एक एक्टर बनकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा, मैं फिल्मों में तो आ गया लेकिन सफलता का श्रेय तो आपको ही जाता है। जिन्होंने मुझे स्टार से सुपरस्टार बनाया। मैं किस तरह आपका शुक्रिया अदा करूं, समझ नहीं आता। आप मुझे प्यार भेजते रहें लेकिन मैं उस प्यार को वापस नहीं कर पाया। इस बात का अफसोस है। लेकिन आज सब से ये सब शेयर करके मेरा दिल हल्का हो गया। जो भी मन में था कह दिया। यह भी पढ़ें