बॉलीवुड

राजामौली की ‘RRR’ ने रचा इतिहास! ‘ऑस्कर 2023’ में ‘नाटू नाटू’ गाना हुआ नॅामिनेट, फिल्म की टीम ने ऐसे मनाया जश्न

हिट फिल्मों में से एक ‘आरआरआर'( rrr ) के गाने ‘नाटू-नाटू’ ( naatu naatu ) ने ऑरिजनल सॉन्ग की कैटिगरी में ऑस्कर 2023 ( oscars 2023 ) का नॉमिनेशन हासिल कर लिया है।

Jan 25, 2023 / 07:29 am

Riya Jain

देशभर ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे हिट फिल्मों में से एक ‘आरआरआर'( rrr ) के गाने ‘नाटू-नाटू’ ( naatu naatu ) ने ऑरिजनल सॉन्ग की कैटिगरी में ऑस्कर 2023 ( oscars 2023 ) का नॉमिनेशन हासिल कर लिया है। इस खबर को सुनते ही सोशल मीडिया पर खुशियों की मानों लहर सी दौड़ पड़ी है। इस फिल्म के लीड कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण ने ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। वह फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली ( ss rajamouli )ने ‘आरआरआर’ ऑफिशियल साइट से ट्वीट कर बधाई दी।

https://twitter.com/hashtag/NaatuNaatu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/NaatuNaatu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दक्षिण भारतीय फिल्मों के टॅाप निर्देशक एसएस राजामौली रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ ने मानों इतिहास सा रच दिया है। ‘आरआरआर’ ने देश के लिए पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता। और जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ओरिजनल सॉन्ग की कैटिगरी में ऑस्कर 2023 का नॉमिनेशन हासिल कर लिया है। यकीनन यह पल देश के लिए गौरव का पल है।

https://twitter.com/mmkeeravaani?ref_src=twsrc%5Etfw

‘आरआरआर’ फेम जूनियर एनटीआर इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे थे। उनकी भी खुशी का ठिकाना नहीं है। अभिनेता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है।

https://twitter.com/mmkeeravaani?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/mmkeeravaani?ref_src=twsrc%5Etfw

‘आरआरआर’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता राम चरण ने कुछ इस अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की। वहीं ‘आरआरआर’ में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाने वाले अभिनेता राम चरण के पिता भी इस खबर को खुशी से झूम उठे। उन्होंने फिल्म की पूरी टीम के साथ-साथ एसएस राजामौली और एमएम कीरावनी को बधाई दी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / राजामौली की ‘RRR’ ने रचा इतिहास! ‘ऑस्कर 2023’ में ‘नाटू नाटू’ गाना हुआ नॅामिनेट, फिल्म की टीम ने ऐसे मनाया जश्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.