राधिका ‘स्लीपवॉकर्स’ के बारे में बात करते हुए राधिका ने कहा, ‘यह सब अचानक हुआ। मैं शॉर्ट फिल्म लिखने की कोशिश कर ही रही थी कि ललित, हनी और अभिषेक ने इसे प्रोड्यूस करने की रजामंदी दे दी। अपने पहले निर्देशन के दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।’ राधिका आप्टे की फिल्म ‘स्लीपवॉकर्स उन ’मुद्दों को पर बनाई गई है जिनकी वजह से लोगों को बड़े स्तर पर नुकसान का शिकार होना पड़ता है।
राधिका आप्टे से पहले भी कई अभिनेत्रियों ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा और नाम कमाया। जिनमें नंदिता दास, पूजा भट्ट, अपर्णा सेन, रेवथी, हेमा मालिनी और कोंकणा सेन मुख्य हैं। वहीं हाल में फिल्म मणिकर्णिका से कंगना रनौत और फिल्म रोम रोम से तनिष्ठा चटर्जी ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है।