bell-icon-header
बॉलीवुड

‘राज कुंद्रा फ्रॉड है, मुझे ब्लैकमेल किया’, जब पूनम पांडे ने शिल्पा के पति पर लगाए थे गंभीर आरोप

Poonam Pandey Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडेय का सर्वाइकल कैंसर के चलते मौत होने का दावा किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने UT 69 फिल्म एक्टर राज कुंद्रा पर 2019 में फ्रॉड के आरोप लगाए थे।

Feb 02, 2024 / 01:40 pm

Kirti Soni

Poonam Pandey Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बड़ी खबर सामने आई। एक्ट्रेस पूनम पांडेय की मौत होने का दावा किया जा रहा है।।एक्ट्रेस के सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जानकारी सामने आई। बता दें कि पूनम पांडेय अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती थीं। 2019 में पूनम पांडेय ने शिल्पा शेट्टी के पति और पोर्न मूवीज बनाने वाले एक्टर राज कुंद्रा पर फ्रॉड के आरोप लगाए थे।
‘राज कुंद्रा ने किया था ब्लैकमेल’
मीडिया से बात करते हुए पूनम ने कहा था कि ‘जब मैंने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, मैं तभी समझ गई कि मेरे साथ धोखा हो रहा है और उनके काम करने का तरीका बेहद अनप्रोफेशनल है। मैंने एक महीने के अंदर ही कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। उनके साथ प्रोफेशनल कोलाबोरेशन करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। वो लोग फ्रॉड हैं। मेरी जिंदगी खुली किताब बन गई। मैंने अलग ही लेवल का ट्रॉमा झेला। अपने पासवर्ड और क्रेडेंशियल शेयर करने के बाद मैंने खुद को कोसा। जब मैंने राज की टीम से बात की तो मुझे कह दिया कि मुझे तब तक पैसे नहीं मिलेंगे जब तक मैं दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करती और उनके साथ काम करना नहीं शुरू करती। मैंने इसके लिए स्पष्ट मना कर दिया। ये जानते हुए कि इन लोगों ने मेरे अकाउंट्स हैक कर लिए और मेरी पर्सनल स्पेस पर कब्जा कर लिया।’ मैं इनके साथ कैसे दोबारा काम कर सकती थी? ये लोग क्या समझते हैं खुद को?

यह भी पढ़ें

एक्ट्रेस पूनम पांडेय का सर्वाइकल कैंसर के चलते निधन, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

//i.ytimg.com/vi/fbMp6rGxkL4/hqdefault.jpg
एक्ट्रेस ने आगे कहा था- राज ने मुझे कन्विंस नहीं किया क्योंकि वो जानते थे कि काम के लिए केवल उनपर ही निर्भर नहीं हूं। मैंने आर्म्सप्राइम के साथ अपने सारे प्रोफेशनल रिश्ते खत्म कर लिए। मैं चाहती थी कि उन्होंने मेरे नाम पर जो ऐप बनाए वो उसे इंटरनेट से हटाएं। इसके तुरंत बाद, राज कुंद्रा ने मुझे दूसरे ऐप हॉटशॉट्स के लिए अप्रोच किया। वह 100% ब्लैकमेल था। उनका साफ मतलब था कि ये करो या फिर परिणाम झेलो। जब मैंने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया तो मेरे प्राइवेट मोबाइल नंबर लीक कर दिए गए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘राज कुंद्रा फ्रॉड है, मुझे ब्लैकमेल किया’, जब पूनम पांडे ने शिल्पा के पति पर लगाए थे गंभीर आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.