परिणीति चोपड़ा ने पोस्ट में लिखा है, ‘पिछले कुछ दिनों में लोगों ने राघव और मुझ पर खूब सारा प्यार लुटाया है। लोगों द्वारा मिले इस प्यार के लिए हम उन्हें शुक्रिया कहते हैं। पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी पॉजिटिव रहे हैं, खास करके इंगेजमेंट वाला दिन मिले प्यार ने हमें काफी खुश किया है। हम दोनों अलग-अलग दुनिया से आते हैं। हमें ये जानकर खुशी हुई कि हमारी दुनिया एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। हम एक नई जिंदगी की शुरुआत करने को तैयार हैं, जो आप सभी की शुभकामनाओं संग शुरू हो रही है। हम मीडियावालों का भी शुक्रिया अदा करते हैं। सगाई के दिन हमारा साथ देने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए आप सभी का शुक्रिया।’
रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच में सगाई हुई। बताया जा रहा है कि कपल की इंगेजमेंट सेरेमनी में 150 मेहमान शामिल हुए।
यह भी पढ़ें
तमन्ना को छोड़ अपने लिए दुल्हनियां ढूंढ रहे हैं विजय वर्मा!
वहीं राघव और परिणीति की सगाई पर अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। इसपर राघव चड्ढा ने जवाब भी दिया है और कहा है, ‘सर, आपने अपना आशीर्वाद देकर हमारे खास दिन को और भी खास बना दिया। परिणीति और मेरी तरफफ से आपका और आपके परिवार का तहे दिल से आभार। आपका ये छोटा सा साथी, आज जीवन की एक नई पारी शुरू कर रहा है, कामना करता हूं कि आपका आशीर्वाद ऐसे ही सदा बना रहे।’रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच में सगाई हुई। बताया जा रहा है कि कपल की इंगेजमेंट सेरेमनी में 150 मेहमान शामिल हुए।
इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी नाम शामिल हैं। वहीं, बॉलीवुड सितारे भी इस सेरेमनी में नजर आए।
सगाई के बाद जल्द ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मीडिया के सामने बाहर आए। नए-नवेले कपल ने हाथों में हाथ डाला हुआ था। दोनों ने मिलकर एक साथ खूब पोज दिए और सभी को धन्यवाद कहा।
सगाई के बाद जल्द ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मीडिया के सामने बाहर आए। नए-नवेले कपल ने हाथों में हाथ डाला हुआ था। दोनों ने मिलकर एक साथ खूब पोज दिए और सभी को धन्यवाद कहा।
यह भी पढ़ें