अलाउद्दीन खिलजी की बीवी को ये काम करते हुए छिप—छिपकर देखता था ये गुलाम
भंसाली की मां पर फिल्म बनाने का ऐलान चित्तोडगढ़ में करणी सेना ने किया। इस फिल्म का निर्देशन अरविदं व्यास करेगें। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग राजस्थान और मुम्बई में की जाएगी। करणी सेना के कहना है कि इस फिल्म को बनाने का कारण भंसाली को नारी के अपमान का अहसासा कराना है।
बता दें कि तमाम विरोधों के बावजूद फिल्म पद्मावत २५ जनवरी को कुछ राज्यों को छोड़ पूरे देश में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म का जितना विरोध हुआ उसका फायदा उल्टा फिल्म को ही पहुंचा है।
PADMAAVAT की ऑनलाइन बुंकिग पर भी करणी सेना का खौंफ! जानिए क्या है माजरा..
गौरतलब है कि फिल्म को लेकर कुछ राजपूत गुटों जैसे ‘करणी सेना’ ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि फिल्म की कहानी रानी ‘पद्मावती’ पर फिल्माई गई है। फिल्म में कुछ अंतरंग सीन्स पद्मावती का खिलजी के साथ भी फिल्माया गया है जो इतिहास के साथ एक खिलवाड़ है। इसके बाद विवाद बढ़ता गया,कुछ राज्यों में तो फिल्म बैन भी कर दी गई। पहले फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज होना था।लेकिन विवाद को बढ़ता देख फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे खिसकाना ही सही समझा।फिल्म में दीपिका पादुकोण से लेकर शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं।