नतीजे से यह पता चला कि सुशांत सिंह के निधन के बाद इसे सर्च करने की दर में स्वाभाविक रूप से ही कहीं अधिक वृद्धि हुई। हालांकि इस वृद्धि के बाद इसे खोजने की दर में गिरावट भी आई। 15-16 जून को इस कीवर्ड को खोजे जाने की संख्या औसत से केवल 153 प्रतिशत अधिक थी। अध्ययन में इस बात का भी पता लगाया गया कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सुशांत की मौत का क्या प्रभाव पड़ा और यह जानने के लिए ट्विटर के डेटा पर भी गौर फरमाया गया। HashtagnepotismBollywood, HashtagBollywoodBlocked Suspicious HashtagjusticeForsushantRajput and HashtagizationJoharEzebulli जैसे Hashtag का इस्तेमाल भी लोगों ने अपने ट्वीट में अधिकाधिक किए।
नेपोटिज्म पर हिना खान ने रखी अपनी राय
हिना खान ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखते हुए कहा कि सबकी लाइफ में अलग-अलग स्ट्रगल है। कोई ज्यादा स्ट्रगल करता है कोई कम करता है जिसके पीछे बहुत सारी वजह होती है। जरूरी नहीं है की आपको चांस नहीं मिला है, कभी-कभी ऐसा होता है की आपको चांस मिलता है लेकिन हो सकता है आपकी परफॉरमेंस 100 परसेंट ना हो। और बहुत बार तो ऐसा होता है की आप बहुत ही प्रतिभाशाली हैं लेकिन आपके पास विशेषाधिकार नहीं हैं। आपको ऐसे मौके नहीं मिल पाते हैं जैसे दूसरे को मिलते हैं। ये सब स्ट्रग्लिंग का एक पार्ट है।
हिना खान ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखते हुए कहा कि सबकी लाइफ में अलग-अलग स्ट्रगल है। कोई ज्यादा स्ट्रगल करता है कोई कम करता है जिसके पीछे बहुत सारी वजह होती है। जरूरी नहीं है की आपको चांस नहीं मिला है, कभी-कभी ऐसा होता है की आपको चांस मिलता है लेकिन हो सकता है आपकी परफॉरमेंस 100 परसेंट ना हो। और बहुत बार तो ऐसा होता है की आप बहुत ही प्रतिभाशाली हैं लेकिन आपके पास विशेषाधिकार नहीं हैं। आपको ऐसे मौके नहीं मिल पाते हैं जैसे दूसरे को मिलते हैं। ये सब स्ट्रग्लिंग का एक पार्ट है।